पहली बार ओलिंपिक में 'रिफ्यूजी टीम'-Rio Olympic Refugee Team
♦ सन् 1896 में एथेंस में पहला ओलिंपिक हुआ था और ओलिंपिक के 120 साल के इतिहास में पहली बार रिफ्यूजी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ♦ रियो ओलिंपिक 2016 में ऐसे 10 एथलीट्स को शामिल किया गया है, जो किसी भी देश के नेतृत्व में नहीं, बल्कि आईओसी (इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी) के बैनर तले खेल रहे हैं. ♦ आईओसी की इस टीम में सीरिया, कॉन्गो, साउथ सूडान के रिफ्यूजी एथलीट्स शामिल हैं. ♦ आईओसी की ये स्पेशल टीम उसी की यूनिफॉर्म में होगी. ♦ इस रिफ्यूजी टीम के जीते हुए मेडल भी किसी देश के अकाउंट में नहीं जोड़े जाएंगे. ♦ पूरी तरह से ओलिंपिक की प्रक्रिया के ज़रिए 43 रिफ्यूजी एथलीट्स में से 10 एथलीट्स ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था. ♦ आईओसी टीम के ज़रिए इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी दुनिया को यह संदेश देना चाहता है कि ओलिंपिक की दुनिया में रिफ्यूजियों का भी स्वागत है. उनकी यह पहल क़ाबिल-ए-तारीफ़ है.सभी खिलाड़ियों को हमारी शुभकामनाएं!!
Link Copied