Close

रियो ओलिंपिक – जीत का सिलसिला बरकरार रहे-Rio Olympic

5 17 अगस्त, 2016 का दिन भारतीय खेल के इतिहास में, ख़ासतौर पर ओलिंपिक(Rio Olympic) खेलों में भारत की उपलब्धियों के तौर पर सुनहरे अविस्मरणीय यादगर पलों के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. आख़िरकार साक्षी मलिक ने कुश्ती में भारत को ब्रॉन्ज़ मेडल दिलाकर जीत की शुरुआत कर ही दी. अब पी. वी. सिंधू के ज़रिए आज 19 अगस्त को भारत अपना दूसरा मेडल हासिल करेगा. 2 यदि इतिहास पर एक नज़र डालते हैं, तो अब तक केवल तीन भारतीय महिलाएं ओलिंपिक में मेडल जीतने में कामयाब रही हैं.
1
1. कर्णम मल्लेश्‍वरी
(साल 2000 सिडनी ओलिंपिक में वेटलिफ्टिंग के 69 कि.ग्रा. में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने में सफल रहीं.)
3
2. एम. सी. मेरीकॉम
(पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन इस बॉक्सर ने 2012 लंदन ओलिंपिक में 51 कि.ग्रा. में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था)
4
3. साइना नेहवाल
(2012 के लंदन ओलिंपिक में इस बैडमिंटन स्टार ने ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया था)

Share this article