Link Copied
रितेश देशमुख का गणपति ऐंथम ‘थैंक गॉड बाप्पा’
गणेश उत्सव के मौक़े पर रितेश देशमुख अपनी आवाज़ में ले आए हैं मैसेज से भरपूर एक बहुत ही ख़ूबसूरत गाना. इस मराठी गानें में रितेश देशमुख गणपति बाप्पा को थैंक्यू कह रहे हैं कि वो हमारे जैसे नहीं हैं. यह गाना उन लोगों की आंखें खोल देगा, जो इस त्योहार को मनाते तो हैं, लेकिन इस बात पर ध्यान नहीं देते कि 11 दिनों तक जिनकी पूजा-अर्चना की जाती है, उनका विसर्जन करने के बाद क्या हाल होता है. हर साल गणपति बाप्पा प्यारी-सी मुस्कुराहट के साथ डेढ़, 5, 7 और 11 दिनों के लिए आते हैं और वो इंसानों की तरह सेल्फिश नहीं हैं. बाप्पा सबको एक बराबर आशीर्वाद देते हैं. ये पूरा ही गाना ब्लैक एंड व्हाइट में है और रितेश देशमुख पोनी टेल बांधे रैप भी करते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को प्रोड्यूस किया है रितेश की वाइफ जेनिलिया ने और डायरेक्ट किया है कपिल सावंत ने.
https://youtu.be/4A7y-mMAA60