सोशल मीडिया पर ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि एक्टर रितेश देशमुख की जेनेलिया डिसूजा देशमुख तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं. जेनेलिया की तीसरी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर अब उनके पति रितेश देशमुख ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले रितेश देखमुख और जेनेलिया डिसूजा की फैन फॉलोविंग काफी जबरदस्त है. अक्सर कपल सोशल मीडिया पर अपने मज़ेदार रील्स, वीडियो और तस्वीरें शेयर करता रहता है. रितेश और जेनेलिया दो प्यारे-प्यारे बच्चे- 8 वर्षीय रियान और 7 वर्षीय राहिल के पैरेंट्स भी हैं.
मीडिया से मिली खबर के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जेनेलिया डिसूजा देशमुख प्रेग्नेंट है. वे तीसरी बार मम्मी बनने जा रही है. वाइफ जेलिया की प्रेगनेंसी की उड़ती अफवाहों पर रितेश देशमुख ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं.
एक्टर ने जेनेलिया की प्रेग्नेंसी की अटकलों को नकारते हुए इस खबर को झूठ बताया है. रितेश देशमुख ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जेनेलिया की प्रेग्नेंसी के बारे में एक पोस्ट शेयर की है. एक्टर ने इस अफवाह को फ़ैलाने वाले पोर्टल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
स्क्रीनशॉट के टाइटल में लिखा हुआ है- "क्या जेनेलिया डिसूजा प्रेग्नेंट हैं?' इस तस्वीर में जेनेलिया रितेश देशमुख के साथ पोज देते हुए नज़र आ रही है. जेनेलिया को देखकर फैंस को लगा कि जेनेलिया बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही है. इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए रितेश ने ने लिखा कि उन्हें 2-3 और बच्चे पैदा करने में कोई ऑब्जेक्शन नहीं होगा, लेकिन दुर्भाग्यवश ये अफवाह झूठी है.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि जेनेलिया और रितेश देशमुख एक इवेंट में शामिल होने के लिए गए. वहीँ पर पैपराजी ने उनकी तस्वीरें और वीडियो क्लिक किये. इस तस्वीरों और वीडियो में जेनेलिया डिसूजा शॉर्ट ब्लू ड्रेस में ड्रेस दिखाई दे रही है और रितेश देशमुख व्हाइट शर्ट और ब्लू पैंट में दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरोंऔर वीडियो के वायरल होने के बाद जेनेलिया की प्रेग्नेंसी की अटकलें लगने शुरू हो गईं.