Close

स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल वेडिंग कॉन्ट्रोवर्सी में युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड महविश ने मारी एंट्री, बोलीं- उसके सुहागरात के चैट के स्क्रीनशॉट पब्लिक कर दूंगी (RJ Mahvash Takes Entry Into Smriti Mandhana- Palash Muchhal Wedding Controversy, Takes Indirect Dig At Palaash Over Viral Screenshots)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी पर सस्पेंस (Smriti Mandhana- Palash Muchhal Wedding Controversy) बना हुआ है. दोनों की शादी 23 नवंबर को होनी थी. शादी के पहले की सारी रस्में मेहंदी, हल्दी और संगीत भी हो चुकी थीं, जिसके वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल थे. लेकिन फिर खबर आई कि स्मृति के पिता के अस्पताल में भर्ती होने के कारण शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है. यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन मामले में ट्वीस्ट तब आया जब स्मृति ने पलाश के साथ अपनी प्री वेडिंग से जुड़े और बाकी सारे पोस्ट सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिए. इतना ही काफी नहीं था. इस बीच न्यूज़ आई कि पलाश स्मृति के साथ चीट (Palash Muchhal cheated Smriti) कर रहे थे. सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स के स्क्रीनशॉट भी वायरल हुए, जिसमें पलाश ने एक कोरियोग्राफर को फ्लर्टी मैसेज भेजे थे. 

हालांकि न तो स्मृति और न ही पलाश ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया दी है. इसलिए सच अभी पर्दे में ही है. लेकिन इस बीच इस कॉन्ट्रोवर्सी में युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड महविश (RJ Mahvash) की एंट्री हो गई है. महविश ने एक वीडियो शेयर करके चीट करनेवाले मर्दों की बैंड बजा दी है. 

महविश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और मजेदार ढंग से मर्दों पर निशाना साधा है. वीडियो में महविश कह रही हैं. "मर्द न बड़ी प्यारी चीज होते हैं. जब पूछो तब सिंगल ही होते हैं. देखो भाई मुझे सच और झूठ नहीं पता, पर मेरी शादी के वक्त न मैं अपना दूल्हा दूंगी इंटरनेट पर एक हफ्ते पहले लॉन्च. और मेरा वाला जिसके भी डीएम में सुहागरात मना रहा होगा न, गर्ल्स प्लीज बस आकर मुझे बता देना. और ये मत सोचना कि अब तो शादी हो रही है ये कैसे ढूंढेगी. उस पर ट्रस्ट करती होगी."

महविश आगे कहती हैं, "नहीं! मैं दुनिया में किसी पर ट्रस्ट नहीं करती. अब मैं किसी के लिए ये नहीं कह पाती कि ये बंदा तो किसी के लिए कर ही नहीं सकता. कोई भी कुछ भी कर सकता है. तुम उसके स्क्रीन शॉट पब्लिक कर देना वरना मुझे पर्सनल में भेज देना, मैं पब्लिक कर दूंगी. और हो सकता है मैं पब्लिक भी न करूं, मैं बस सुकून से निकलकर जाना चाहती हूं. बचाओ दोस्त!"

महविश का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (RJ Mahvash's latest viral video) हो रहा है. कुछ ही घंटे में उनके इस वीडियो को करीब 2 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. लोग उनके इस पोस्ट को स्मृति मंदाना और पलाश की शादी से जोड़ रहे हैं और मजेदार कॉमेंट्स करके महविश को सपोर्ट कर रहे हैं.

Share this article