ऐ दिल है मुश्किल का प्रमोशन करना कोई मुश्किल नहीं है रणबीर कपूर के लिए. यूं तो फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा भी हैं, लेकिन फिलहाल प्रमोशन का मोर्चा अकेले रणबीर ने ही संभाल लिया है. एक ब्रांड की तरफ़ से यंगस्टर्स के लिए पार्टी ऑर्गनाइज़ की गई थी, जहां रणबीर ने अपने फेमस डायलॉग्स और डांस के ज़रिए वहां मौजूद फीमेल फैन्स को अपना दिवाना बना दिया. ऐ दिल है मुश्किल को प्रमोट करने के साथ अपनी फिल्म ये जवानी है दिवानी के बलम पिचकारी... गाने पर फीमेल फैन्स के साथ ख़ूब डांस भी किया.
https://youtu.be/uyh0jxDSdqI
जहां रणबीर अपने डांस से कर रहे थे एंटरटेन, वहीं अरमान मलिक ने भी अपने हिट गानों से सबको दिवाना बना दिया.
https://youtu.be/ukmQoAfrLvI
Link Copied
