Link Copied
दीपिका बनी रोहित…रोहित बने दीपिका! (देखें वीडियो)
दीपिका पादुकोण और रोहित शेट्टी में कमाल की बॉन्डिंग है. दीपिका ने रोहित के साथ एक ही फिल्म की है चेन्नई एक्सप्रेस, लेकिन दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि भला हम क्यों इनकी यारी-दोस्ती की इतनी बातें कर रहे हैं, आखिर क्या किया इन दोनों ने ऐसा? तो आपको बता दें कि दीपिका और रोहित ने फोटोशूट के दौरान एक-दूसरे की जमकर कॉपी की. दोनों एक-दूसरे को इतनी अच्छी तरह से अब्जॉर्ब करते हैं कि आसानी से एक-दूसरे की मिमिक्री कर लेते हैं. दीपिका लोगों से कैसे मिलती हैं और उनके चेहरे का एक्सप्रेशन कैसा रहता है? ये बड़े ही मज़ाकिया तरी़के से रोहित ने बताया. जबकि दीपिका ने बताया कि सेट पर डायरेक्शन करते व़क्त रोहित कैसा बर्ताव करते हैं. दोनों का वीडियो वाक़ई काफ़ी मज़ेदार है.
https://youtu.be/9jYMKI3S_Hk