Close

रोमांटिक क्विज़: जानिए कितने रोमांटिक कपल हैं आप (Romantic Quiz: How Much Romantic Couple Are You)

शादी के कुछ सालों बाद अधिकतर कपल्स की ये शिकायत होती है कि उनका रिश्ता अब पहले जैसा रोमांटिक नहीं है. क्या आपको भी ऐसा ही लगता है? हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ख़ास क्विज़, इसे सुलझाइए और जानिए कितने रोमांटिक कपल हैं आप.

Romantic Couple

1) एक शाम पति बड़े मूड में घर लौटते हैं और आपके साथ समय बिताने की इच्छा ज़ाहिर करते हैं, तो आपः

ए. बच्चों को तैयार कर के मेड के साथ खेलने घर से बाहर भेज देती हैं.
बी. उनसे कहती हैं कि बच्चों के सो जाने तक वे इंतज़ार करें.
सी. आप घर के काम निपटाने के बाद ही उनकी बात सुनती हैं.

2) आप अंतरंग पलों में नया तरीक़ा अपनाते हैं:

ए. हर सप्ताह.
बी. महीने में एक बार.
सी. महीने में दो बार.

3) कल उनका मूड नहीं था, क्योंकिः

ए. वो काम में व्यस्त थे.
बी. पिछली रात के निजी पलों की थकान और ख़ुमारी ही नहीं उतरी थी.
सी. आप दोनों को सोने में काफ़ी देर हो गई थी.

4) आप दोनों ने साथ-साथ एडल्ट मूवी देखी थीः

ए. पिछले माह.
बी. साल भर पहले.
सी. ठीक से याद नहीं.

5) आपका मन नहीं है, लेकिन वो आपको मूड में लाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में आपः

ए. ख़ुद को मूड में लाने की कोशिश करेंगी, ताकि उन्हें ख़ुश कर सकें.
बी. उनका मन रखने के लिए जैसे-तैसे साथ दे देंगी.
सी. मूड नहीं है, कह कर साफ़ मना कर देंगी.

यह भी पढ़ें: प्यार में क्या चाहते हैं स्री-पुरुष? (Love Life: What Men Desire, What Women Desire)

Romantic Couple

6) आपकी मैरिड लाइफ़ में सेक्स महत्वपूर्ण हैः

ए. बहुत ज़्यादा.
बी. काफ़ी.
सी. ठीक-ठाक.

7) पति टूर से लौटने वाले हैं तो आपनेः

ए. घर सजाया है, उनकी पसंद का खाना बनाया है, उनका पसंदीदा आउटफिट पहना है और बेडरूम को ख़ासतौर पर तैयार किया है.
बी. घर सजाया है, उनकी पसंद का खाना बनाया है और उनका पसंदीदा आउटफिट पहना है.
सी. घर सजाया है, उनकी पसंद का खाना बनाया है.

8) आप दोनों रोज़ानाः

ए. कम-से-कम आधे घंटे एक-दूसरे से बात किए बिना आप सो ही नहीं पाते.
बी. रोज़ तो नहीं, लेकिन सप्ताह में एक बार दो-तीन घंटे हम सिर्फ एक-दूसरे के साथ बिताते हैं.
सी. व्यस्तता इतनी होती है कि बात करने के लिए समय ही नहीं मिल पाता.

9) शादी के शुरुआती दिनों के प्यार भरे अनुभवों को आप याद करते हैं:

ए. अक्सर.
बी. कभी-कभी.
सी. बहुत कम.

यह भी पढ़ें: इस प्यार को क्या नाम दें: आज के युवाओं की नजर में प्यार क्या है? (What Is The Meaning Of Love For Today’s Youth?)

Romantic Couple

जानें अपने रोमांस का स्कोर
क्विज़ को सुलझाने के बाद अब बारी है स्कोर जानने की. यहां पर स्कोर के साथ-साथ हमने ये भी बताने की कोशिश की है कि आपका रिलेशनशिप स्टाइल कैसा है. ये स्कोर देखकर आप जान सकते हैं कि कितने रोमांटिक कपल हैं आप.

यदि आपके अधिकतर जवाब 'ए' हैं
आपके अधिकतर जवाब यदि 'ए' हैं, तो आपका रिलेशनशिप स्टाइल है एडवेंचरस. आप दोनों को एक-दूसरे का साथ बहुत पसंद है और सेक्स को एंजॉय करने के लिए आप हर संभव कोशिश करते हैं.

यदि आपके अधिकतर जवाब 'बी' हैं
आपके अधिकतर जवाब यदि 'बी' हैं, तो आपका रिलेशनशिप स्टाइल है बैलेंस्ड. आप दोनों घर-ऑफिस की तमाम ज़िम्मेदारियां निभाने के बावजूद एक-दूसरे के साथ समय बिताने का प्रयास करते हैं. सेक्स को आप कभी नज़रअंदाज़ नहीं करते और कभी-कभार इसके लिए एक्स्ट्रा एफर्ट लेना आपको पसंद है.

यदि आपके अधिकतर जवाब 'सी' हैं
आपके अधिकतर जवाब यदि 'सी' हैं, तो आपका रिलेशनशिप स्टाइल कूल है. आप दोनों सेक्स को एंजॉय करते हैं, लेकिन इसके लिए अतिरिक्त प्रयास करना पसंद नहीं करते यानी आपके लिए ये एक कूल एक्टिविटी है.

Share this article