Close

रोटी पिज़्ज़ा (Roti Pizza)

  सामग्री रात की 2 बची हुई रोटियां 1/4 कप कॉर्न-कटा हुआ प्याज़-शिमला मिर्च आधा कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ) 1-1 टेबलस्पून पिज़्ज़ा सॉस और चीज़ सॉस आधा- आधा टीस्पून पिज़्ज़ा सीज़निंग, ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स विधि एक रोटी पर कद्दूकस किया हुआ चीज़ बुरकें. गोल वाले कटर से दूसरी रोटी को बीच में से काटकर छेद कर लें. इस रोटी को चीज़ वाली रोटी के ऊपर रखें. पिज़्ज़ा सॉस और चीज़ फैलाएं. कॉर्न, प्याज़, शिमला मिर्च और चीज़ डालें. पिज़्ज़ा सीज़निंग, ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स बुरकें. अवन में 160 डिग्री सेल्सियस पर चीज़ पिघलने तक बेक करें. स्लाइस में काटकर सर्व करें. यह भी पढ़ें: चीज़ी हॉट एंड स्पाइसी सैंडविच (Cheesy Hot And Spicy Sandwich)

Share this article