- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
See: रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला क...
Home » See: रुबीना दिलैक-अभिनव शुक...
See: रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला के गोवा वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल (Rubina Dilaik-Abhinav Shukla Goa Vacation Photos And Videos Viral On Social Media)

स्मॉल स्क्रीन के विवादित शो “बिग बॉस-14′ में भाग लेने और उसे जीतने के बाद अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर टीवी जगत के मोस्ट पॉपुलर कपल बन गए हैं. ‘बिग बॉस-14’ में एक साथ दिखाई देने के बाद एक बार फिर रुबीना और अभिनव गोवा में एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दिए. उनकी गोवा वेकेशन की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
रुबीना और अभिनव दोनों ही सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों और प्रशंसकों के टच में रहने के लिए कभी सोलो तो कपल फोटोज़ शेयर करते रहते हैं. फैंस भी उनकी तस्वीरों और वीडियोज़ को बहुत पसंद करते हैं.
बिग बॉस-14 की विनर रुबीना दिलैक ने अपने ड्रीमी वेकेशन की सीरीज़ में से बेहद खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. गोवा के बीच पर पति अभिनव के साथ रुबीना मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं. रुबीना और अभिनव के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री इन तस्वीरों में देखते ही बनती है.
इन तस्वीरों में रुबीना का स्टनिंग लुक फैंस को अट्रैक्ट कर रहा है. लाइट ब्लू आउटफिट के साथ मैचिंग श्रग पहना है. साथ में एक्ट्रेस ने स्टाइलिश ब्रालेट कैरी किया है.
रुबीना ने ट्रेंडी नेकपीस और कलरफुल स्लिंग बैग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. स्टाइलिश सनग्लासेस और खुले बालों में रुबीना कमाल लग रही हैं.
जबकि अभिनव कैजुअल टी-शर्ट और शॉर्ट्स में हैं. आंखों पर सनग्लास और हैट पहने हुए बहुत ही कूल दिख रहे हैं.
एक्ट्रेस की एक मुस्कुराहट पर मरमिटने वाले फैंस के लिए रुबीना ने एक तस्वीर शेयर की हैं. इस तस्वीर में रुबीना स्ट्राइकिंग पोज़ देते हुए सेल्फी ले रही हैं. बिग बॉस-14 की विनर ने इस तस्वीर में सनग्लास पहनकर अपने लोक को कम्पलीट किया है.
फिलहाल, रुबीना कलर चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ में सौम्या के किरदार में दिखाई दे रही हैं. बिग बॉस-14 जीतने के बाद एक्ट्रेस ने एक बार फिर से सोशल ड्रामा से कमबैक किया है.
बता दें की रुबीना ने पॉप्युलर टीवी शो ‘छोटी बहू’ में लीड रोल निभाया था और अब वे बॉलीवुड में फिल्म ‘अर्ध’ से डेब्यू करने की तैयारी में हैं.