Close

2 साल की हुईं रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला की जुड़वां बेटियां, कपल ने समुद्र किनारे किया ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन, शेयर की तस्वीरें (Rubina Dilaik- Abhinav Shukla’s twin daughers turns 2, Actress drops a glimpse of beach birthday celebration)

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला (Rubina Dilaik and Abhinav Shukla) ने हाल ही में इंडिया के फेवरेट REAL-ationship शो  पति पत्नी और पंगा (Pati Patni Aur Panga winners) की ट्रॉफी जीती है और फिलहाल अपनी जुड़वा बेटियों और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. इस बीच 30 नवंबर को उनकी बेटियां जीवा (Jeeva) और एधा (Edhaa) दो साल की हो गई (Rubina Dilaik's twin daughers turns 2) हैं. ऐसे में रुबीना ने अपनी बेटियों का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन किया.  

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला फिलहाल ट्विन बेटियों और फैमिली संग मिनी वेकेशन पर हैं, जहां 27 नवंबर को उन्होंने अपनी जुडवां बेटियों का बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक भी रुबीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

कपल ने जीवा (Jeeva) और एधा (Edhaa) का बर्थडे समंदर किनारे सेलिब्रेट (Rubina Dilaik celebrate daughers' birthday) किया. बर्थडे सेलिब्रेशन का पूरा सेटअप बीच पर किया गया था. रुबीना ने वाइट और पिंक बलून के साथ पूरे सेटअप की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में लंबी सी टेबल दिख रही है जिसे फ्लावर और बलून्स से डेकोरेट किया गया है. एक बड़ा सा साइन भी दिख रहा है जिस पर 2 और हैप्पी बर्थडे भी लिखा गया है.

रुबीना ने बेटियों और फैमिली के साथ कैंडिड तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में रुबीना और अभिनव फैमिली के साथ समंदर किनारे एन्जॉय करते दिख रहे हैं.

रुबीना ने पूल से भी अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो बिकिनी में पोज देती नजर आईं. उनके साथ उनकी दोनों बेटियां भी हैं. 

एक तस्वीर में पापा अभिनव भी बेटियों के साथ बीच पर चिल करते नज़र आए. इस तस्वीर में जीवा और ऐधा रेत से खेलती नज़र आ रही हज और अभिनव बेटियों के साथ इस मोमेंट को एन्जॉय कर रहे हैं.

तस्वीरों में ईधा और जीवा के beach बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक भी दिख रही है. दोनों ने बर्थडे पर वाइट ड्रेस पहनी हुई है और किसी एंजल से कम नहीं लग रही हैं.

 

सनसेट के खूबसूरत नजारे के साथ परिवार ने दोनों बेटियों को सेलिब्रेट किया. अब दो दिनों बाद रुबीना ने बर्थडे सेलिब्रेशन की पोस्ट शेयर की है. पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "नवंबर महीना मेरे लिए स्पेशल है. ये हमारी बेटियों को डेडिकेटेड है! आशीर्वाद और सीखों से भरा महीना... #E&J"

फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, साथ ही ईधा और जीवा को बर्थडे भी विश कर रहे हैं.

Share this article