Download our Mehndi Designs App
रूबीना और अभिनव की शादी शिमला के फेमस वुडविल पैलेस में होगी. कल सुबह ठीक 11.30 बजे वुडविल पैलेस में बारात पहुंच जाएगी. रूबीना और अभिनव के क्लोज़ फ्रेंड्स शरद केलकर, कीर्ति केलकर, हुसैन, उनकी पत्नी टीना व सृष्टि पहले ही शिमला पहुंच चुके हैं. रूबीना और अभिनव ने शादी के निमंत्रण लिए ईको-फ्रेंडली कार्ड का चुनाव किया. उन्होंने उसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. रूबीना और अभिनव यानी रूबीनव अपने इंडस्ट्री के फ्रेंड्स को 28 जून को जूहू तारा रोड पर स्थित किशोर कुमार बंग्लो में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे. ये भी पढ़ेंः शिमला के इस आलिशान पैलेस में शादी कर रही हैं टीवी की ये किन्नर बहू
Link Copied