दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने इसी साल जून में बेबी बॉय को वेलकम किया था और उसे प्यारा सा नाम दिया रुहान. फ़िलहाल दीपिका पूरी तरह से मदरहुड एंजॉय कर रही हैं और वो अपने व्लॉग्स के ज़रिए बेटे से जुड़ी तमाम बातें फैन्स के साथ शेयर करती हैं.
इसी बीच दीपिका के लेटेस्ट व्लॉग से यह पता चला है कि उनका छह महीना का बेटा रुहान लगाई दर्द में है और बुरी तरह रोता है. दीपिका ने इसकी वजह भी बताई.
दीपिका ने वीडियो में कहा- 10 दिन हो गए हैं मैं व्लॉग नहीं बना पाई. पिछले कुछ दिनों से हम कई कारणों से थोड़ा परेशान थे. ख़ासतौर से रुहान की टीथिंग को लेकर, रुहान के दांत निकलना शुरू हो गए हैं, उसे बहुत दर्द होता है. जब से हमने दवाएं शुरू किया, तब से वह थोड़ा स्टेबल है. दर्द थोड़ा कम हो गया. लेकिन जब उसके दांत निकलने का दर्द शुरू होता है तो वह बहुत जोर-जोर से रोने लगता है. जब उसे इस तरह रोते हुए देखती हूं तो बेचैन हो जाती हूं. हमने उसे थोड़ा शांत करने के लिए कुछ उपाय ढूंढ़े हैं.
जब से उसके दांत निकलने शुरू हुए हैं, उसके मसूड़ों में खुजली हो रही है. सब कहते हैं कि शुरुआती दिनों में बहुत दर्द होता है. रुहान उसी स्टेज में है. डॉक्टरों ने कैलपोल का सुझाव दिया, लेकिन आप बच्चे को इतनी सारी गोलियां नहीं दे सकते. कुछ टीथर ऐसे होते हैं जिन्हें जमाकर बच्चे को दिया जा सकता है.
एक्ट्रेस ने बताया कि कई लोगों ने सुझाव दिए हैं जो काम कर रहे हैं. किसी ने गीले कपड़े को भी फ्रीज़ करके देने की सलाह दी थी लेकिन एक्ट्रेस ने कहा उससे रुहान के शरीर में पानी जाएगा, क्योंकि फिलहाल रुहान सिर्फ ब्रेस्ट फीड पर है, इसलिए हमने रूहान को पानी की एक बूंद भी नहीं दी है. किया. इसके अलावा दीपिका बेटे को ब्रेस्ट मिल्क फ्रीज़ करके दे रही हैं जिससे काफ़ी आराम है.
एक्ट्रेस ने कहा कि फ़िलहाल रुहान स्टेबल है और उनका पूरा ध्यान उसका दर्द कम करने पर ही है. बता दें कि दीपिका ने बेटे कि देखभाल के लिए टीवी से दूरी बना रखी है जबकि शोएब अजूनी और झलक दिखला जा में नज़र आ रहे हैं.