मोस्ट पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी उर्फ मुनमुन दत्ता ने कंफर्म किया है कि वे शो से क्विट नहीं कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि ये अफवाह सच नहीं है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता ई का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने शो को अलविदा कहने की अफवाह पर विराम लगा दिया है. एक्ट्रेस ने शो के सेट से बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. और ये कंफर्म किया है कि वे अभी भी इस शो का पार्ट हैं.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए बीटीएस वीडियो में आप मुनमुन दत्ता को शो के सेट पर अय्यर हाउस में शूटिंग करते हुए देख सकते हैं. एक्ट्रेस ने अपने मकअप रूम का स्नैपिट्स भी दिखाया है. इस बीटीएस वीडियो को पोस्ट करते हुए मुनमुन दत्ता ने कैप्शन में लिखा है - अफवाहें हमेशा सच नहीं होती #munmundutta #workmodeon #tmkoc.

बता दें कि मुनमुन दत्ता के शो से क्विट करने की अफवाहें तब शुरू हुईं जब फैंस को शो में चल रही भूतनी स्टोरी लाइन में उनकी उपस्थिति नहीं दिखाई दी. इन दिनों शो में गोकुलधाम सोसाइटी के लोग एक भूतिया बंगले में छुट्टियां मनाने के लिए गए हैं. सभी किरदार शो में नज़र आ रहे हैं बस बबिता जी ही शो नदारद लग रही हैं, तो फैंस को ये अहसास होने लगा कि शायद बबिता जी ने शो से क्विट करने की प्लानिंग कर रही हैं.

बता दें कि स्थिति को और क्लियर करने के लिए तारक मेहता के.. प्रोडक्शन हाउस ने मीडिया के जरिए ये स्पष्ट किया है कि शो की पॉपुलर किरदार बबिता जो उर्फ मुनमुन दत्ता अभी भी शो का पार्ट हैं.

