Close

रुस्तम का ट्रेलर हुआ रिलीज़ (देखें वीडियो)

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म रुस्तम का इंतज़ार हुआ ख़त्म, फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है. इस फिल्म में नौसेना अधिकारी बने अक्षय कुमार कई दमदार डायलॉग्स बोलते नज़र आ रहे हैं. रुस्तम एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो आपको केम नानावटी के केस की याद दिलाएगी. 50 के दशक को बख़ूबी दर्शाया गया है ट्रेलर में. फिल्म में अक्षय यानी रुस्तम पावरी की वाइफ के किरदार में हैं इलियाना डिक्रूज़, इसके अलावा ईशा गुप्ता, अर्जन बाजवा भी अहम् किरदार में नज़र आ रहे हैं. फिल्म के निर्देशक हैं टीनू सुरेश देसाई और ये फिल्म 12 अगस्त को रिलीज़ होगी. आप भी देखें फिल्म का फर्स्ट लुक. https://youtu.be/L83qMnbJ198

Share this article