Link Copied
Sachiiiin…Sachin! रिलीज़ हुआ सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म ‘सचिनः ए बिलियन ड्रीम्स’ का ट्रेलर (Sachin: A Billion Dreams Trailer Out)
थ्री जेनेरेशन...वन मैन... जी हां बात हो रही है क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की. सचिन की लाइफ पर बनी फिल्म सचिनः ए बिलियन ड्रीम्स का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, जिसे ख़ुद सचिन ने लॉन्च किया है. ट्रेलर में सचिन और उनका परिवार भी नज़र आ रहा है. सचिन ने सोशल मीडिया पर भी ये ट्रेलर शेयर किया है. फिल्म उनके शानदार क्रिकेट करियर से लेकर उनकी लाइफ में आए उतार-चढ़ाव की कहानी बयां करेगी. फिल्म का निर्देशन किया है जेम्स एरस्किन ने किया है, जबकि फिल्म में संगीत दिया है ए आर रहमान ने. फिल्म 26 मई को रिलीज़ होगी. आप भी देखें ट्रेलर.
https://www.youtube.com/watch?v=8gTeE6pa4Kg