Close

राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज का निधन! (Krishna Raj Kapoor Passes Away)

Krishna Raj Kapoor राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज का निधन! (Krishna Raj Kapoor Passes Away) राज कपूर (Raj Kapoor) की पत्नी (Wife) यानी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की दादी (Grandmother) का मुंबई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 87 वर्ष की थीं. यह ख़बर सुनते ही बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां ऋषि कपूर के घर पहुंचकर अपनी संवेदना प्रकट कर रही हैं. रणधीर कपूर ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि मैंने अपनी मां को खो दिया. कृष्णा राज लंबे समय से बीमार चल रही थीं और वे अस्पताल में भर्ती थीं. सोमवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. Krishna Raj Kapoor Krishna Raj Kapoor Krishna Raj Kapoor Krishna Raj Kapoor Krishna Raj Kapoor यह भी पढ़ें: नेहा धूपिया के बेबी शॉवर पार्टी में पहुंचे कई बॉलीवुड स्टार्स… देखें तस्वीरें (Neha Dhupia’s Baby Shower Party) यह भी पढ़ें: Inside Pics: रणबीर के लिए आलिया ने बनाया केक (Alia Baked Cake For Ranbir, See Pics)

Share this article