अभिनेता सैफ अली खान अपने बयानबाज़ी की वजह से एक बार फिर विवादों में हैं. सैफ अली खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' के बारे में बात करते हुए मां सीता के बारे में ऐसा कुछ बोल दिया है, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है. सैफ ने अपने बयान में मां सीता के अपहरणकर्ता राक्षस रावण के कुकृत्य को जस्टिफाई किया है, जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं और उनकी आने वाले फिल्म आदिपुरुष को बॉयकॉट करने की मांग होने रही है.
फ़िल्म 'आदिपुरुष' में रावण का किरदार निभा रहे हैं सैफ अली खान
आपको बता दें कि सैफ अली खान फिल्म 'आदिपुरुष' में निगेटिव रोल में दिखाई देंगे. हाल ही में सैफ अली खान ने अपने इस किरदार को लेकर एक इंटरव्यू में बात की. इस इंटरव्यू में फिल्म के बारे में सैफ अली खान ने कुछ ऐसा बोल दिया है कि वो और उनकी फिल्म दोनों ही विवादों में आ गए हैं. उन्होंने रावण द्वारा सीता के अपहरण को जायज ठहराया है, जिसके लिए लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.
क्या कहा सैफ ने कि मच गया बवाल?
इस इंटरव्यू में रावण के किरदार के बारे में बोलते हुए सैफ ने कहा कि एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है. उन्होंने कहा है, ‘इस फ़िल्म में निर्देशक ओम राउत दुष्ट चरित्र को मानवीय और मनोरंजक रूप में प्रस्तुत करेंगे. इसमें दिखाया जाएगा कि सीता का अपहरण और राम के साथ रावण का युद्ध जायज था, क्योंकि लक्ष्मण ने रावण की बहन सूर्पनखा की नाक काट दी थी. रावण ने सीता का अपहरण अपनी बहन का बदला लेने के लिए किया था, जिससे लोगों को सीख लेनी चाहिए कि किस तरह अपनी बहन का सम्मान करना चाहिए.
फ़िल्म से उन्हें हटाने की हो रही है मांग
सैफ अली खान का ये बयान लोगों का नागवार गुजर रहा है. कुछ यूजर्स तो उन्हें प्रभास की फिल्म से बाहर निकालने की डिमांड कर रहे हैं. वहीं कई लोग फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर #BoyCottAdiPurush भी ट्रेंड कर रहा है.
सैफ रावण और प्रभास श्रीराम के रोल में होंगे
सैफ अली खान इस फिल्म में 'लंकेश' रावण के रोल में नज़र आएंगे तो 'बाहुबली' स्टार प्रभास श्रीराम का किरदार निभाएंगे. फिल्म में सीता और लक्ष्मण के किरदारों को लेकर कोई नाम सामने अब तक नहीं आया है. इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है.
'तानाजी' के दौरान भी सैफ दे चुके हैं कंट्रोवर्शीयल बयान
आपको बता दें इससे पहले सैफ फिल्म फ़िल्म 'तानाजी' को लेकर दिए एक बयान पर भी विवादों में आ गए थे. तब उन्होंने कहा था कि इस फिल्म में इतिहास को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है. मुगल इतने बुरे नहीं थे. सैफ के इस बयान को लेकर भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.