Close

ड्रग्स मामले में सारा से दूरी पर पिता सैफ ने तोड़ी चुप्पी, कहा मैं अपने बच्चों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा! (Saif Ali Khan Breaks His Silence Over Rumours Of Distancing Himself From Sara After The Drug Scandal)

जबसे सारा का ड्रग्स मामले में नाम आया है तभी से अफ़वाहों का बाज़ार गर्म था और सभी यही बात कह रहे थे कि सैफ इस मामले को लेकर अमृता और सारा से बेहद ख़फ़ा हैं और यही वजह है कि सैफ ने खुद को सारा से दूर कर लिया है और पत्नी करीना के साथ पटौदी पैलेस चले गए. इसके अलावा यह भी कहा का रहा था कि सैफ तैमूर को ज़्यादा प्यार करते हैं बजाय सारा और अब्राहिम के.

अब पूरे मामले में सैफ ने चुप्पी तोड़ी है और एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि यह सच है कि मेरा अधिक समय तैमूर के साथ गुज़रता है लेकिन मेरा प्यार सबके लिए एक जैसा है. मैं अपने बच्चों के लिए हमेशा खड़ा हूं और यह झूठ है कि मैंने सारा से दूरियां बनाई हैं.

सैफ ने कहा कि तीनों बच्चों की उम्र अलग अलग है इसलिए उनसे रिश्ते भी अलग तरह के हैं, जहां मैं तैमूर के साथ ज़्यादा समय बिताता हूं वहीं सारा और अब्राहिम के साथ लंबी चैट कर सकता हूं, फ़ोन पे बात कर सकता हूं और डिनर कर सकता हूं, तो तीनों के साथ मेरी अलग बॉन्डिंग है. मुझे तीनों से प्यार है और अपने बच्चों की परवाह है. उन्हें जब भी मेरे सपोर्ट की ज़रूरत होगी मैं उनका पूरा साथ दूंगा.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 14: टीवी की 2 बहुओं रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन के बीच जूते-चप्पल को लेकर झगड़ा शरू, हिना खान ने कहा ये (Bigg Boss 14: TV Actress Rubina Dilaik And Jasmin Bhasin Fight Over ‘Joote-Chappal’)

Share this article