भारत की स्टार शटलर सायना नेहवाल (Saina Nehwal) ने अपने पति पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) से अलग होने का फैसला कर लिया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर तलाक (Saina Nehwal-Parupalli Kashyap divorce) का ऐलान कर दिया है और बताया है कि वो अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग हो रही हैं. इस तरह बैडमिंटन कोर्ट से ही शुरू हुई सायना नेहवाल की लव स्टोरी खत्म हो रही है. सायना नेहवाल की खबर सुनकर फैंस हैरान हैं.

जी हां सायना नेहवाल ने अपने पति पारुपल्ली कश्यप से शादी के 7 साल बाद अलग होने का फैसला किया है. सायना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट (Saina Nehwal announces separation) शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है और बताया है कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने के फैसला किया है, साथ ही उन्होंने मीडिया, फैंस और फॉलोवर्स से प्राइवेसी की अपील भी की है.

सायना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अलग होने की घोषणा करते हुए लिखा, "जिंदगी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है. बहुत सोच-विचार के बाद कश्यप परुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है. हम दोनों अपने और एक-दूसरे के लिए सुकून, तरक्की और राहत चुन रहे हैं. मैं उन यादों के लिए आभारी हूं जो हमने एक साथ में बनाईं और आगे बढ़ते हुए सिर्फ अच्छे की कामना करती हूं. इस दौरान हमारी प्राइवेसी को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद."

सायना का ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है. सायना नेहवाल के ब्रेकअप पोस्ट ने खेल जगत से लेकर आम लोगों तक सभी इस न्यूज़ से सभी को हिलाकर रख दिया है.

बता दें दोनों ने दिसंबर साल 2018 में शादी की थी. सायना के साथ-साथ पारुपल्ली भी एक दिग्गज खिलाड़ी हैं. जहां सायना ने 2008 के लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया, वहीं पारुपल्ली भी कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो सायना और पारुपल्ली 1997 में एक बैडमिंटन कोचिंग कैम्प में मिले थे. 2002 तक दोनों करीब आ गए और अक्सर मिलने लगे. लंबे समय तक डेट करने के बाद 2018 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया था.
