https://www.instagram.com/p/Bu0Wpcwg9Dw/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading
शादी से ठीक एक दिन पहले सायशा और आर्या की संगीत सेरेमनी का फंक्शन रखा गया था. संगीत सेरेमनी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज भी पहुंचे थे. संगीत सेरेमनी में सायशा ने सिल्वर और व्हाइट कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना हुआ था तो वहीं आर्या ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहने हुए थे. दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गज सेलिब्रिटी संजय दत्त और आदित्य पंचोली भी पहुंचे थे. वायरल तस्वीरों में सायशा और आर्या स्टेज पर कई लोगों से मिलते हुए भी नजर आए.
https://www.instagram.com/p/Bu02y4OAoOU/
https://www.instagram.com/p/Bu2ZNcAgN23/
संगीत सेरेमनी में सायशा और आर्या ने भी स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए. उन्होंने बॉलीवुड के कई गानों पर डांस किया. सायशा इस खास मौके पर करीना शाहिद की फिल्म ‘जब वी मेट’ के गाने ‘मौजा-मौजा’ पर डांस करती हुई नज़र आई.
https://www.instagram.com/p/BuwTCIMAGyy/
आपको बता दें कि इन दिनों सायशा और आर्या अपनी आने वाली फिल्म Kaapaan की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म का निर्देशन केवी आनंद कर रहे हैं. फिल्म में सायशा और आर्या के अलावा सूर्या और मोहनलाल जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी पढ़ेंः आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की स्टारी रिसेप्शन पार्टीः देखें पिक्स (Akash Ambani – Shloka Mehta’s Starry Wedding Reception)
Link Copied
