Link Copied
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की स्टारी रिसेप्शन पार्टीः देखें पिक्स (Akash Ambani – Shloka Mehta’s Starry Wedding Reception)
आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) 9 मार्च को शादी (Wedding) के बंधन में बंध गए. शाही तरीक़े से शादी करने के बाद कल अंबानी परिवार ने अपने बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता के लिए रिसेप्शन (Reception) का आयोजन किया. इस सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन, जूही चावला, ऐश्वर्या राय बच्चन, रेखा, अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, सोनाली बेंद्रे, सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां मुंबई के जियो सेंटर में मौजूद थीं. नवविवाहित जोड़े ने मुस्कुराते हुए मेहमानों का स्वागत किया और फोटो क्लिक करवाए. अंबानी की बहू श्लोका ने गोल्डन लहंगा पहन रखा था. जबकि आकाश अंबानी ने इंडिगो ब्लू कुर्ता पहना था. देखिए पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन के पिक्स
आकाश और श्लोका
आकाश और श्लोका एंट्री लेते हुए
गार्जियस नीता अंबानी
एकता कपूर और जितेंद्र
कियारा आडवाणी
क्रिकेटर इरफान ख़ान
शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत
करिश्मा कपूर
सोनाली बेंद्रे
अभिषेक, ऐश और उनकी बेटी अराध्या
अक्षय कुमार, रेखा और ट्विंकल
कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह ख़ान
जूही चावला
मलाइका अरोड़ा
सुनील शेट्टी
डेविड धवन और उनकी पत्नी वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी और नई नवेली बहू श्लोका मेहता के लिए एक स्पेशल कॉन्सर्ट का अयोजन किया था. इस कॉन्सर्ट में मशहूर अमेरिकी सिंगर एडम लेविन ने अपने बैंड मरून5 के साथ परफॉर्मेंस दी. इस बीच एडम लेविन ने अपना फेमस गाना 'she will be loved' गाया. इस गाने के दौरान आकाश अंबानी और श्लोका मेहता स्टेज पर नजर आए. दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और रोमाटिंक अंदाज में एक दूसरे की बाहों में बाहें डालकर डांस करने लगे.
https://www.instagram.com/p/Bu17bq8HwQU/
ये भी पढ़ेंः शादी के बंधन में बंधे आकाश-श्लोका, देखें पिक्स (Akash Ambani-Shloka Mehta Got Married)