Close

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की स्टारी रिसेप्शन पार्टीः देखें पिक्स (Akash Ambani – Shloka Mehta’s Starry Wedding Reception)

आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) 9 मार्च को शादी (Wedding) के बंधन में बंध गए. शाही तरीक़े से शादी करने के बाद कल अंबानी परिवार ने अपने बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता के लिए रिसेप्शन (Reception) का आयोजन किया. इस सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन, जूही चावला,  ऐश्वर्या राय बच्चन, रेखा, अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, सोनाली बेंद्रे, सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां मुंबई के जियो सेंटर में मौजूद थीं. नवविवाहित जोड़े ने मुस्कुराते हुए मेहमानों का स्वागत किया और फोटो क्लिक करवाए. अंबानी की बहू श्लोका ने गोल्डन लहंगा पहन रखा था. जबकि आकाश अंबानी ने इंडिगो ब्लू कुर्ता पहना था.  देखिए पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन के पिक्स आकाश और श्लोका Akash And Shloka Wedding Reception आकाश और श्लोका एंट्री लेते हुए Akash And Shloka Wedding Reception गार्जियस नीता अंबानी Nita Ambani एकता कपूर और जितेंद्र Ekta Kapoor and Jitendra कियारा आडवाणी Kiara Advani क्रिकेटर इरफान ख़ान  irfan khan शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत Shahid Kapoor and his wife Meera Rajput करिश्मा कपूर Karishma Kapoor सोनाली बेंद्रे Sonali Bendre अभिषेक, ऐश और उनकी बेटी अराध्या Abhishek, Ash and his daughter Aradha अक्षय कुमार, रेखा और ट्विंकल Akshay Kumar, Rekha and Twinkle कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह ख़ान Farah Khan जूही चावला Juhi Chawla मलाइका अरोड़ा Malaika Arora सुनील शेट्टी Sunil Shetty डेविड धवन और उनकी पत्नी वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ David Dhawan and his wife with Natasha Dalal मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी और नई नवेली बहू श्लोका मेहता के लिए एक स्पेशल कॉन्सर्ट का अयोजन किया था. इस कॉन्सर्ट में मशहूर अमेरिकी सिंगर एडम लेविन ने अपने बैंड मरून5 के साथ परफॉर्मेंस दी. इस बीच एडम लेविन ने अपना फेमस गाना 'she will be loved' गाया. इस गाने के दौरान आकाश अंबानी और श्लोका मेहता स्टेज पर नजर आए. दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और रोमाटिंक अंदाज में एक दूसरे की बाहों में बाहें डालकर डांस करने लगे. https://www.instagram.com/p/Bu17bq8HwQU/   ये भी पढ़ेंः शादी के बंधन में बंधे आकाश-श्लोका, देखें पिक्स (Akash Ambani-Shloka Mehta Got Married)

Share this article