Close

Inside Pics: Ex-Girlfriends के साथ भाईजान ने यूं मनाया अपना जन्मदिन (Salman Celebrated His Birthday With Ex-Girlfriends)

शहर  के शोरगुल से दूर सलमान ख़ान (Salman Khan) नें अपना 52वां जन्मदिन अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में सेलिब्रेट किया. जहां कैटरीना कैफ, संगीता बिजलानी, आथिया शेट्टी, साजिद नाडियावाला, सूरज पंचोली, अनिल कपूर, बॉबी देओल, मौनी रॉय सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंचीं. जहां बॉलीवुड का एक हिस्सा विराट और अनुष्का का रिसेप्शन अटैंड कर रहा था, वहीं कुछ लोग सलमान के फॉर्म हाउस में मस्ती कर रहे थे. सलमान की पार्टी के सरप्राइज़ गेस्ट थे महेंद्र सिंह धोनी. जो विराट का रिसेप्शन अटैंड करने के बाद सीधा पनवेल पहुंचकर भाईजान को जन्मदिन की बधाई दी. आपको बता दें कि सलमान जन्मदिन के एक दिन पहले ही परिवार सहित पनवेल चले गए. जहां वे रिलैक्स मूड में नज़र आए. वैसे तो सलमान ने मीडिया को यह कहकर रखा था कि इस बार बर्थडे पर वे यहां नहीं होंगे. लेकिन उनकी पनवेल पार्टी की बात छुप नहीं सकी. - फार्महाउस पर फोटोग्राफर्स मेहमानों के आने से पहले ही मौजूद थे. वहां पहुंचे करीब हर सेलेब की फोटो इस दौरान कैमरे में कैद हो गईं.     मेहमानों ने सलमान के फार्महाउस में जमकर मस्ती की. ये भी पढ़ेंः HBD: भाईजान के जन्मदिन पर देखिए उनकी EX-गर्लफ्रेन्ड्स के साथ अनसीन पिक्स [amazon_link asins='B01HQ4O12A,B01MS6QGRH,B076VL3HGC,B078HGZHVT' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='1fb1427c-eb9e-11e7-a00b-150e5568c980']

Share this article