Link Copied
इंडियाज़ गॉट टैलेंट के फिनाले में पहुंचे सुल्तान
ईद पर सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुल्तान रिलीज़ होगी. रिलीज़ की तारीख़ जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है फिल्म का प्रमोशन बढ़ता चला जा रहा है. रिएलिटी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट के फिनाले में सलमान और अनुष्का दोनों ही पहुंचे अपनी फिल्म सुल्तान को प्रमोट करने.यूं तो सलमान फिल्म में पहलवान बने हैं, लेकिन शो पर वो भारती के साथ बॉक्सिंग करते नज़र आए.मस्ती का दौर जारी रहा और सलमान स्टेज पर उतर गए गाना गाने और डांस करने के लिए. जग घुमेया... गाने का सिग्नेचर स्टेप भी किया सलमान ने, हालांकि ये स्टेप शो के एंकर सिद्धार्थ ने भी करने की कोशिश की, लेकिन सलमान की तरह नहीं कर पाए.
शो के तीनों जज मलाइका अरोरा खान, किरन खेर और करण जौहर के साथ भी ख़ूब हंसी-मज़ाक किया सलमान और अनुष्का ने.वैसे सुल्तान की टीम प्रमोशन के साथ-साथ फिल्म की एंडवांस बुकिंग को लेकर भी कई प्लान्स बना रही है, जिससे रिलीज़ से पहले ही सुल्तान कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो सकती है.