ये प्यार नहीं तो क्या है…एक ही मग में साथ कॉफी पीते दिखे कैटरीना और सलमान ! (Salman Khan and Katrina kaif sipping coffee from same mug)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
भले ही सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina kaif) के ब्रेकअप को काफ़ी समय हो चुका है, लेकिन कई मौकों पर ये दोनों एक्स लवर्स एक साथ नज़र आ ही जाते हैं. हालांकि कुछ वक़्त पहले ख़बरें भी आई थीं कि 'टाइगर ज़िंदा है' के ये दोनों स्टार रिलेशनशिप में हैं और अब कुछ ऐसा हुआ है जिसे देखकर लगता है कि दोनों के बीच एक-दूजे के लिए प्यार अब भी बरकरार है.
दरअसल, सलमान और कैटरीना पुणे में Da-Bangg टूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. इस दौरान ये दोनों एक ही मग में साथ कॉफी पीते नज़र आए. अब दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान और कैटरीना एक-दूसरे की तरफ देखते हैं, फिर सलमान कॉफी का कप कैट की तरफ बढ़ाते हैं, कैट उस मग को पकड़ लेती हैं और कॉफी पीती हैं.
https://www.instagram.com/p/BgtPZ1jjzY0/?taken-by=mysalmankhan
यह भी पढ़ें: बेटे आकाश की सगाई के बाद मुकेश अंबानी ने दी शानदार पार्टी, दिखा सितारों का जलवा !