दरअसल, सलमान और कैटरीना पुणे में Da-Bangg टूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. इस दौरान ये दोनों एक ही मग में साथ कॉफी पीते नज़र आए. अब दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान और कैटरीना एक-दूसरे की तरफ देखते हैं, फिर सलमान कॉफी का कप कैट की तरफ बढ़ाते हैं, कैट उस मग को पकड़ लेती हैं और कॉफी पीती हैं.
https://www.instagram.com/p/BgtPZ1jjzY0/?taken-by=mysalmankhan
यह भी पढ़ें: बेटे आकाश की सगाई के बाद मुकेश अंबानी ने दी शानदार पार्टी, दिखा सितारों का जलवा !
Link Copied
