छोटे परदे का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' में धीरे-धीरे धमाल मचना शुरू हो गया है. बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स धीरे-धीरे अपने रंग दिखा रहे हैं. लेकिन इस बार संडे के वीकेंड के वार में खूब धमाल मचने वाला है.
हाल ही में शो के मेकर्स ने बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है. यह प्रोमो संडे को आने वाले एपिसोड 'वीकेंड का वॉर का है. वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान के भाई अरबाज़ खान और सोहेल खान नज़र आएंगे. शो के मेकर्स ने अरबाज़ और सोहेल को भी वीकेंड के वॉर का हिस्सा बनाया है.
अब सलमान के साथ अरबाज़ और सोहेल मिलकर बिग बॉस के घर में धमाल मचाएंगे. जारी किये गए वीडियो में सोहेल और अरबाज बिग बॉस के गार्डन एरिया में बैठे हैं. वीडियो में आप अरबाज को ये कहते हुए सुन सकते हैं कि 'ये क्या कर रहे हैं, ये कॉन्ट्रेक्ट है', जिसक बाद सोहेल कहते हैं कि, 'कॉन्ट्रैक्ट क्या, अपने भाई का शो है.'
"लेकिन हम लोग कर क्या रहे हैं?... इस बात का जवाब देते हुए अरबाज कहते हैं कि अरे हम बिग बॉस होस्ट कर रहे है. इस बीच सलमान खान वहां पहुंच जाते हैं. वे कहते हैं कि गलत शुक्रवार और शनिवार को मैं होस्ट करूंगा और रविवार को आप दोनों रोस्ट करेंगे. इतना कहते हैं तीनों भाई एक बाइक पर बैठ जाते हैं. बैकग्राउंड में हैलो ब्रदर गाना बजता है
बिग बॉस 17 में वीकेंड शुक्रवार से ही शुरू हो रहा है. शुक्रवार और शनिवार को सलमान ही शो होस्ट करते नजर आएंगे. रविवार को सोहेल और अरबाज कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर धमाल मचाएंगे. जारी किये गए प्रोमो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि इस बार वीकेंड पर काफी मजा आने वाला है.