कुछ दिन पहले बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के मुंबई स्थित गेलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियां चली थी. हड़कंप मचाने वाली इस घटना के बाद सलमान खान ने हाल ही में अपनी पहली इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है.
सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर गोली चलाने के घटना के बाद एक्टर बीते कल मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट हुए. असल में सलमान खान एक इवेंट के सिलसिले में दुबई में है.
और अब सलमान खान ने अपने घर के बाहर हुई गोली चलाने की घटना के बाद अपना पहला इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है. शेयर किए इस वीडियो क्लिप में एक्टर ने ब्लैक कलर की टी शर्ट पहन रखी है. इस वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा - उम्मीद है कि कल आपसे मुलाकात होगी.
https://www.instagram.com/reel/C58-SzqSR40/?igsh=MWc3czc1azQ3ZzRpNw==असल में सलमान खान एक कराटे इवेंट में शामिल होने के लिए दुबई गए थे. शूटिंग की घटना के बाद सलमान द्वारा शेयर किए उनकी फर्स्ट पोस्ट पर फैंस अपना रिएक्शंस दे रहे हैं.
एक फैन ने लिखा- दुबई से शेयर किए इस वीडियो में सलमान खान के इस वीडियो में उनके फेस पर कोई तनाव नहीं दिख रहा है. एक और फैन ने लिखा है कि सलमान खान हमेशा दबंग दिख रहे हैं.
एक फैन ने सलमान की तारीफ करते हुए लिखा - एडोरेबल इतना बड़ा स्टार. सलमान खान के बारे में यही बात मुझे पसंद है.
सलमान के एक और फैन ने उन्हें ब्लेसिंग देते हुए लिखा - भाई सलामत रहे. एक और ने भी कॉमेंट किया कि सलमान भाई सुरक्षित रहें.