 ओरिजनल जुड़वा में सलमान खान डबल रोल में थे. एक रोल में वो टपोरी थे, दूसरे में बिजनेसमैन. ठीक उसी तरह वरुण भी डबल रोल में होंगे.
जुड़वा 2 की शूटिंग 2017 में शुरू होगी. पहले पार्ट की तरह इस बार भी फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ही प्रोड्यूस करेंगे, जबकि फिल्म को साजिद फरहाद डायरेक्ट करेंगे. डेविड धवन इस फिल्म से एक सलाहकार के तौर पर ही जुड़े रहेंगे.
सुनने में ये भी आया है कि फिल्म का हिट गाना 'चलती है क्या नौ से बारा...' को रीमिक्स करके जुड़वा 2 में रखा जाएगा. फिल्म में वरुण के अपोज़िट कौन-सी एक्ट्रेस होगी ये तय नहीं हुआ है.
ओरिजनल जुड़वा में सलमान खान डबल रोल में थे. एक रोल में वो टपोरी थे, दूसरे में बिजनेसमैन. ठीक उसी तरह वरुण भी डबल रोल में होंगे.
जुड़वा 2 की शूटिंग 2017 में शुरू होगी. पहले पार्ट की तरह इस बार भी फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ही प्रोड्यूस करेंगे, जबकि फिल्म को साजिद फरहाद डायरेक्ट करेंगे. डेविड धवन इस फिल्म से एक सलाहकार के तौर पर ही जुड़े रहेंगे.
सुनने में ये भी आया है कि फिल्म का हिट गाना 'चलती है क्या नौ से बारा...' को रीमिक्स करके जुड़वा 2 में रखा जाएगा. फिल्म में वरुण के अपोज़िट कौन-सी एक्ट्रेस होगी ये तय नहीं हुआ है.
- प्रियंका सिंह
            Link Copied
            
        
	