‘जुड़वा’ से जुड़ेंगे सलमान खान, वरुण के लिए ‘गॉडफादर गुंडा’ बनेंगे सल्लू (Salman Khan to play a cameo as ‘Godfather Gunda’ in ‘Judwaa2’)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सलमान खान बनेंगे गॉडफादर गुंडा और वरुण धवन को सिखाएंगे कि गुंडा कैसे बना जाता है. सलमान खान ने जुड़वा की सीक्वल के जुड़वा 2 के लिए हां कर दी है. इस फिल्म में सलमान केमियो करने वाले हैं और इस बात से वरुण बेहद ख़ुश हैं, क्योंकि उन्हें सलमान के साथ स्क्रीन शेयर का मौक़ा जो मिल रहा है.
ओरिजनल जुड़वा में सलमान खान डबल रोल में थे. एक रोल में वो टपोरी थे, दूसरे में बिजनेसमैन. ठीक उसी तरह वरुण भी डबल रोल में होंगे.
जुड़वा 2 की शूटिंग 2017 में शुरू होगी. पहले पार्ट की तरह इस बार भी फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ही प्रोड्यूस करेंगे, जबकि फिल्म को साजिद फरहाद डायरेक्ट करेंगे. डेविड धवन इस फिल्म से एक सलाहकार के तौर पर ही जुड़े रहेंगे.
सुनने में ये भी आया है कि फिल्म का हिट गाना 'चलती है क्या नौ से बारा...' को रीमिक्स करके जुड़वा 2 में रखा जाएगा. फिल्म में वरुण के अपोज़िट कौन-सी एक्ट्रेस होगी ये तय नहीं हुआ है.