Close

सलमान खान ने शेयर किया अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का लेटेस्ट प्रोमो, लम्बे बालों में एक्टर का किलर लुक देख हैरान रह जायेंगे आप! (Salman Khan’s Shares NEW Promo of ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ out! Actor’s Killer Look With Long Hair Will Leave You Stunned)

बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का नया लुक टीजर शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान के लुक की जमकर चर्चा हो रही है. लंबे बाल और दाढ़ी में सलमान खान का स्वैग फैंस  को क्रेज़ी कर रहा है. इस टीजर वीडियो में सलमान खान का किलर लुक जितना जबरदस्त है, उसका बैकराउंड भी उतना ही पावरफुल है.

हाल ही में  सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म  ‘किसी का भाई, किसी की जान’ का पहला टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. इस टीज़र में सलमान आँखों में सनग्लास लगाए, लंबे बालों और ढाढ़ी, कानों में बालियॉं, हाथ पर ब्रेसलेट पहने हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने कैमरे की तरफ देखते हुए अपने किलर लुक को फ्लॉन्ट किया है, इस वीडियो में सलमान की वॉक से लेकर उनकी बाइक राइडिंग स्टाइल को देखकर ने फैंस  काफी एक्साइटेड हो रहे हैं

https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1566660186294861825?s=20&t=4m-UFLlDuBQze1OLsshqvw

लगभग एक मिनट वाले इस टीजर वीडियो की शुरुआत में लद्दाख से होती है. लद्दाख की सड़कों पर बाइक चलाते हुए सलमान खान की एंट्री होती है. अगले सीन  में सलमान का लक्की चार्म  यानि उनका ब्रेसलेट नजर आता है. फिर वॉक करते हुए सलमान खान अपने लंबे बालों के साथ कैमरे को लुक देते हैं.

सोशल मीडिया पर सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ का टीजर जमकर वायरल हो रहा है. भाईजान का नया अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कमेंट बॉक्स में यूजर्स फिल्म के टीजर और सलमान के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं.

इस टीज़र वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान कैप्शन लिखा, ‘किसी का भाई किसी की जान.’ उनके प्रोडक्शन हाउस, सलमान खान फिल्म्स ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अभी तक फिल्म की रिलीज डेट पता नहीं चली है और टीजर में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है.

 जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान ने 26 अगस्त को  बॉलीवुड में 34 साल पूरे कर लिए हैं.  इस मौके पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एक छोटी सी झलक दिखाई है. और फैंस ने इस टीज़र वीडियो को पसंद कर सलमान के प्रति अपना प्यार दिखाया है.

 और भी पढ़ें: मॉम नीतू कपूर के साथ रणबीर कपूर ने किया गणपति विसर्जन, आरती करते हुए एक्टर का वीडियो हुआ वायरल (Ranbir Kapoor Performs Ganpati Visarjan In Mumbai With Mom Neetu Kapoor, Watch Viral Video)

Share this article