Link Copied
तीनों खानों ने परिवार के साथ मनाई ईद (देखें तस्वीरें)
ईद का दिन बेहद ख़ास रहा बॉलीवुड के तीनों खान्स यानी सलमान, शाहरुख और आमिर के लिए. तीनों ने ही अपने-अपने परिवार के साथ ईद मनाई. सबसे पहले बात करते हैं भाईजान सलमान खान की, सलमान को उनकी ईदी मिली फैन्स की तरफ़ से. सलमान की फिल्म सुल्तान दर्शकों को पसंद आ रही है और फिल्म को अच्छी ओपनिंग भी मिली है. सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फैन्स का जमावड़ा लग गया था. सलमान ने घर की बालकनी में आकर फैन्स को देखकर हाथ हिलाया और उनका शुक्रिया अदा किया. सलमान के पिता सलीम खान भी उनके साथ थे.
शाहरुख खान का घर मन्नत भी फूलों से सजा हुआ था. सफ़ेद कुर्ता-पायजामा पहने शाहरुख मिले मीडिया से और की ढेरों बातें.आमिर खान के घर भी ईद की रौनक नज़र आई. आमिर के परिवार के अलावा बॉलीवुड से भी कई लोग पहुंचे ईद मनाने.इस मौक़े पर आमिर ने सलमान की फिल्म सुल्तान की जमकर तारीफ़ भी की.