एक्ट्रेस सना खान ने 5 जुलाई को क्यूट से बेबी बॉय को जन्म दिया था. जन्म देने के बाद अब सना खान और उनके पति अनस सैयद ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया, साथ ही बेटे के यूनीक नाम का मतलब भी बताया है.
साल 2020 में एक्ट्रेस सना खान ने बॉलीवुड को अलविदा कह अपने मंगेतर और सूरत के बड़े बिज़नेसमैन मौलाना अनस सैयद से निकाह कर लिया. शादी के तीन साल बाद सना ने 5 जुलाई को बेबी बॉय को जन्म दिया.
पहली बार पैरेंट्स बने सना और अनस इन दिनों बहुत खुश हैं. और अब कपल ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है. नाम बताने के साथ-साथ सना और अनस ने बेटे के यूनीक नाम का अर्थ भी बताया है.
सना और अनस ने अपने बेटे का नाम सैय्यद तारिक जमील रखा है. 'ईटाइम्स' से बातचीत करते हुये एक्ट्रेस बेटे के नाम का मतलब बताते हुई बोली, 'कहते हैं कि आदमी के नाम का उस पर बहुत असर पड़ता है. इसलिए, हम दोनों बेटे का ऐसा नाम रखना चाहते थे जो पवित्र, सौम्य, केयरिंग और ईमानदारी का प्रतीक हो. हमें जमील नाम बहुत अच्छा लगा. जमील का अर्थ है सुंदर, और तारिक का अर्थ है सुखद'
मां बनने के बाद जब उनसे उनकी फीलिंग के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा- यह दुनिया की बेस्ट फीलिंग्स में से एक है. मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि वह मेरा बच्चा है और मैं मम्मी बन गई हूं. यह जीवन भर की ज़िम्मेदारी है और आप बच्चे की लाइफ में होने वाली हर अच्छी या बुरी चीज़ के लिए ज़िम्मेदार हैं. मदरहुड के दौरान एक महिला में कई बदलाव होते हैं, जब आपका बच्चा रोता है, तो आप इसे महसूस करते हैं. नई मां को पता ही नहीं होता है न्यूबॉर्न बेबी को कैसे पकड़ना है, कैसे फीड कराना है, फिलहाल, मेरी सास उसके डायपर बदल रही हैं.