आपको बता दें कि सुरभि ने 11 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. अपने बर्थ पर वे इश्कबाज़ और संजीवनी 2 के कोस्टार्स के साथ जमकर मस्ती की थी. उनके को-स्टार्स ने सेट पर सुरभि का जन्मदिन मनाया था. देखें वीडियो...
https://www.instagram.com/p/B2YeCtvnyTE/
आपको बता दें कि संजीवनी के पहले सुरभि लोकप्रिय सीरियल इश्कबाज में नज़र आ चुकी हैं. उस सीरियल में उन्होंने नकुल मेहता के साथ अनिका त्रिवेदी का किरदार निभाया था. उसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए टीवी से ब्रेक से लिया था. अब तकरीबन दो साल बाद संजीवनी 2 के साथ उन्होंने छोटे पर्दे पर वापसी की है.
ये भी पढ़ेंः आलिया की बेस्ट फ्रेंड की पार्टी में पहुंचे रणबीर कपूर, देखें पिक्स ( Ranbir Kapoor Joins Alia Bhatt At Her BFF Akansha Ranjan’s Birthday Bash)
Link Copied
