बता दें कि सारा अली खान को पर्दे पर देखने की चाह रखने वाले फैंस का इंतज़ार अब जल्द ही ख़त्म होने वाला है, क्योंकि केदारनाथ त्रासदी पर बनी रही फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग पूरी हो गई है और शूटिंग पूरी होने पर सारा और सुशांत भैरवनाथ के शरण में माथा टेकने के लिए पहुंचे. सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें दोनों भैरवनाथ के सामने प्रार्थना करते दिखाई दे रहे हैं. डायरेक्टर अभिषेक वर्मा की यह फिल्म कास्ट और कहानी के अलावा कई विवादों के कारण चर्चा में है.
ख़बरों के अनुसार केदारनाथ की शूटिंग ख़त्म होने से पहले ही सारा ने एक और फिल्म साइन कर ली थी. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिम्बा' साइन की थी. बता दें कि फिल्म केदारनाथ 30 नवंबर को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन ख़बरों की मानें तो मेकर्स इस फिल्म का क्लैश रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' के साथ नहीं चाहते. ऐसे में कहा जा रहा है कि यह फिल्म अब 30 नवंबर की बजाय 29 नवंबर को ही रिलीज़ हो सकती है.
यह भी पढ़ें: कमाई के मामले में प्रियंका चोपड़ा से कहीं ज़्यादा आगे हैं उनके होने वाले पति निक जोनस (Nick Jonas Is Richer Than Priyanka Chopra, Check Out His Net Worth)
Link Copied
