Close

कुली नंबर 1 की रिलीज़ का ऐलान इस स्टाइलिश अंदाज़ में कर रही हैं सारा अली खान! (Sara Ali Khan Stuns In All Denim Look)

सारा अली खान और वरुण धवन की केमिस्ट्री फ़िल्म कुली नंबर वन में देखने को लोग बेताब हैं. उनकी मूवी ओटीटी प्लैट्फ़ॉर्म पर 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन रिलीज़ होगी. इस बात का ऐलान सारा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में किया है, उन्होंने डेनिम ऑन डेनिम लुक में अपनी कुछ पिक्चर्स पोस्ट की हैं, जिनमें वो लग रही हैं बेहद कूल.

Sara Ali Khan


साथ ही सारा ने कैप्शन दिया है सी यू कल आप लोग भी मुझे देख सकते हैं.

Sara Ali Khan

सारा का इन पिक्चर्स में ऑल डेनिम लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा है...

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

कुली नंबर वन गोविंदा और करिश्मा की कुली नंबर वन की ही रीमेक है. इसके गाने पहले ही इंटर्नेट पर धूम मचा चुके हैं. फ़िल्म के डायरेक्टर डेविड धवन ही हैं और सारा-वरुण पहली बार एक साथ नज़र आने वाले हैं, इनकी केमिस्ट्री प्रोमो में और गानों में तो वाक़ई काफ़ी बेहतरीन लग रही है, बाक़ी तो फ़िल्म देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं. फ़िलहाल तो सारा का स्टनिंग लुक ही इंटरनेट पर आग लगा रहा है!

यह भी पढ़ें: Big Boss 14: जैस्मिन भसीन-अली गोनी कर रहे हैं शादी की प्लानिंग, दोनों शादी तो करना चाहते हैं, लेकिन अली ने कहा कुछ ऐसा कि रो पड़ी जैस्मिन! (Aly Goni-Jasmin Bhasin Discuss Marriage, Aly Says He Will Leave Jasmin If Her Parents Disapprove)

Share this article