Close

इतने बोल्ड रोल के लिए फिट नहीं लगीं सारा अली खान, इसलिए नहीं बन पाईं एनिमल में भाभी नंबर 2, जबकि तृप्ति डिमरी से पहले दिया था ऑडिशन, हुईं रिजेक्ट, तृप्ति लगीं परफेक्ट… (Sara Ali Khan Was Rejected For Zoya Aka Triptii Dimri’s Role In Animal, Here’s Why)

आज की तारीख़ में हर जगह फ़िल्म एनिमल की ही चर्चा हो रही है. फ़िल्म ने ज़बर्दस्त कामयाबी और कमाई की है और उसका हर करैक्टर अपने आप में यूनीक है.

रणबीर और रश्मिका मन्दाना भले ही लीड रोल में हैं लेकिन बॉबी और तृप्ति डिमरी को लोग खूब सराह रहे हैं. तृप्ति तो आजकल नेशनल क्रश कही जाने लगी हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि तृप्ति ने ज़ोया के रोल के साथ पूरा न्याय किया है लेकिन तृप्ति से पहले सारा अली ख़ान ने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था.

रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अली ख़ान को फ़िल्म की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई थी और वो इस रोल की ग्रैब करना चाहती थीं, लेकिन उनका ऑडिशन संदीप रेड्डी वांगा को ज़्यादा प्रभावित नहीं कर पाया. संदीप को लगा कि इतने बोल्ड रोल के लिए सारा उतनी इंपैक्टफुल नहीं रहेंगी. इसके बाद उनको तृप्ति का ऑडिशन काफ़ी पसंद आया और उनको फाइनल कर दिया गया.

जैसाकि सबको पता है कि एनिमल में तृप्ति और रणबीर के काफ़ी बोल्ड और इंटिमेट सीन हैं, जिसके बाद तृप्ति का नाम सबकी ज़ुबान पर आ गया. हालांकि सारा या संदीप की ओर से इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई लेकिन इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि सारा को संदीप ने रिजेक्ट कर दिया था.

इसमें दो राय नहीं कि तृप्ति ने इस रोल को बखूबी निभाया. तृप्ति लैला मजनू, बुलबुल और कला जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं और अब एनिमल के ज़रिए वो लोगों के दिलों में उतर चुकी हैं. फ़िल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ हुई और वो 500 करोड़ के क्लब में आ चुकी है.

Share this article