Close

भाई अर्जुन की डेब्यू सेंचुरी देख सारा तेंदुलकर हुईं इमोशनल, भाई के लिए शेयर किए एक के बाद एक कई पोस्ट, लिखा, ‘ये तो बस शुरुआत है’ (Sara celebrates Arjun Tendulkar’s maiden hundred on Ranji Trophy debut, Writes emotional post- ‘… this is just the beginning’)

लीजेंड क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar's son Arjun Tendulkar) आज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच (Arjun Tendulkar's Ranji Trophy debut) में शानदार शतक जड़कर अर्जुन ने तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट के गलियारों तक हर जगह जूनियर तेंदुलकर के शतक के चर्चे ही हैं और सब दिल खोलकर उनके इस शतकीय डेब्यू की तारीफ कर रहे हैं. उनकी बहन सारा तेंदुलकर भी भाई के इस अचीवमेंट पर बेहद खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके भाई की इस उपलब्धि पर खुशी ज़ाहिर की है.

दरअसल पापा सचिन तेंदुलकर के नक्शे कदम पर चलते हुए अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी के मैच में सेंचुरी जड़ दी है. राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए अर्जुन ने 207 गेंदों पर 120 रनों की पारी खेलकर 34 साल पुराना इतिहास फिर दोहरा दिया है. सचिन तेंदुलकर ने भी अपने रणजी डेब्यू में शतक लगाया था और 1988 में गुजरात के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी और अब ठीक 34 साल बाद उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी वही इतिहास दोहराया. उनकी इस पारी में 16 चौके और दो छक्के शामिल थे.

अर्जुन तेंदुलकर की इस सेंचुरी से जहां क्रिकेट फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके इस डेब्यू की जमकर तारीफ हो रही है वहीं उनकी बहन सारा तेंदुलकर (Sister Sara celebrates Arjun Tendulkar's century) भी इसे लेकर काफी खुश नजर आईं और भाई के लिए कई सारे पोस्ट शेयर कर दिल की बात कही है.

सारा ने भी इंस्टाग्राम पर अर्जुन के डेब्यू की तारीफ करते हुए इमोशनल नोट शेयर किया है. सारा ने मुंबई इंडियंस का एक वीडियो शेयर किया जिसमें अर्जुन प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "तुम्हारी मेहनत और धैर्य धीरे-धीरे रंग ला रहा है. ये तो बस शुरुआत है." उन्होंने लिखा, "आपकी बहन होने पर मुझे गर्व है." सारा ने अर्जुन की एक पुरानी तस्वीर के साथ पापा सचिन तेंदुलकर की पुरानी फोटो शेयर कर उनके 34 साल पुराने रिकॉर्ड को भी शेयर किया.

बता दें कि सारा तेंदुलकर अक्सर अपने भाई अर्जुन के लिए पोस्ट करती रहती हैं. पिछले साल जब उन्हें ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था, तब भी सारा ने भाई के लिए पोस्ट किए थे.

Share this article