आपको बता दें कि भाबीजी घर पर हैं के अलावा सौम्या ने करीना कपूर की लोकप्रिय फिल्म जब वी मेट में उनकी बहन रूप की भूमिका निभाई थी. सौम्या ने दिसम्बर 2016 में बैंकर सौरभ देवेन्द्र सिंग से मुंबई में शादी की थी. शादी से पहले वे 10 साल तक रिलेशनशिप में थे. कुछ महीने पहले सौम्या के प्रेग्नेंट होने की ख़बर आई थी, लेकिन सौम्या ने इससे इंकार करते हुए कहा था मुझे लिवर इंफेक्शन हो गया था इसलिए मैं छुट्टी पर भी. इतने दिनों पर छुपाने के बाद अब उन्होंने फैन्स के साथ यह ख़बर शेयर की.
ये भी पढ़ेंः Happy Children’s Day: ये हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे बाल कलाकार (Happy Children’s Day: Highest Paid Child Artist)
,
Link Copied
