गौरतलब है कि अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने इस साल 14 जनवरी को बेटे को जन्म दिया था. सौम्या टंडन ने जन्म के बाद सोशल मीडिया पर अपने बेटे की फोटो शेयर की थी और उसके लिए एक नाम भी मांगा था, ढेर सारे नामों में से एक नाम फाइनल कर उन्होंने बेटे का नाम रखा मिरान. सौम्या टंडन उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय किया था. सौम्या टंडन ने मेटरनिटी शूट कराया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कई दिनों तक छाई रही थीं.
आपको बता दें कि सौम्या ने साल 2016 में ब्वॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी. दोनों ने एक-दूसरे को करीब 10 साल तक डेट किया था. सौरभ मुंबई में एक इनवेस्टमेंट बैंकर हैं और फिलहाल Barclays में डायरेक्टर ऑफ एशिया के तौर पर काम कर रहे हैं. सौरभ ने IIT दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है और IIM अहमदाबाद से भी पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ेंः Movie Review: हामिद, फोटोग्राफ और मेरे प्यारे Prime Minister ( Movie Review Of Hamid, Photograph And Mere Pyare Prime Minister)
Link Copied
