Close

Personal Problems: गर्भपात से बहुत ज़्यादा डरी हुई हूं (Scared Of My Previous Miscarriage Experiences)

मेरी उम्र 28 साल है. मेरा दो बार दो महीने का गर्भपात (Miscarriage) हो चुका है. मैं गर्भधारण करना चाहती हूं, लेकिन मैं पहले दो बार हुए गर्भपात से बहुत ज़्यादा डरी हुई हूं. क्या मैं गर्भधारण कर सकती हूं? कृपया, सलाह दें.
- रजनी वर्मा, जौनपुर.
आपको दो बार गर्भपात हो चुका है, इसलिए आपका डर वाजिब है. लेकिन आप मां बन सकती हैं. बस, गर्भधारण करने से पूर्व आपको कुछ टेस्ट करवा लेने चाहिए, जैसे- हार्मोन टेस्ट, शुगर लेवल, इम्यूनोलॉजिकल टेस्ट और सोनोग्राफ़ी आदि. इसके अलावा आपके और आपके पति के जेनेटिक टेस्ट भी करवाने ज़रूरी हैं. बार-बार गर्भपात होने पर हिस्टीरोस्कोपी टेस्ट किया जाता है, जिसमें गर्भाशय में कैमरा रख कर देखा जाता है कि किसी तरह की प्रॉब्लम तो नहीं है. यदि सभी टेस्ट सामान्य हैं तो आप गर्भावस्था के दौरान फोलिक एसिड और हार्मोन्स की टैबलेट ले सकती हैं. बेहतर होगा कि आप अपने गायनाकोलॉजिस्ट से संपर्क करें.

यह भी पढ़ें: Personal Problems: पीरियड्स अनियमित हैं और वज़न भी बढ़ रहा है (What Causes Irregular Periods And Weight Gain?)

 Abortion Experiences
मेरा पहला बच्चा सीज़ेरियन द्वारा हुआ था, क्योंकि बच्चे की ब्रीच पोज़ीशन थी. अब मैं 5 महीने की गर्भवती हूं. मैं जानना चाहती हूं कि क्या इस बार भी मेरी डिलीवरी सीज़ेरियन ही होगी?.
- श्रुति बियानी, उदयपुर.
यदि सब कुछ सामान्य है और कोई ख़तरे की बात नहीं है तो सीज़ेरियन डिलीवरी के बावजूद नॉर्मल डिलीवरी हो सकती है. हालांकि डिलीवरी अच्छे हॉस्पिटल में बहुत सावधानीपूर्वक होनी चाहिए, क्योंकि ऐसे मामले में सीज़ेरियन डिलीवरी के दौरान लगे टांके टूटने का डर रहता है, जो मां और बच्चे दोनों के लिए घातक है. इसलिए हालात को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि दो सीज़ेरियन के बाद अगली डिलीवरी भी सिज़ेरियन द्वारा ही हो तो बेहतर होगा. यह भी पढ़ें: Personal Problems: दो साल में सिर्फ दो बार पीरियड्स आए (Reasons For Irregular Periods) Dr. Rajshree Kumar डॉ. राजश्री कुमार स्त्रीरोग व कैंसर विशेषज्ञ [email protected] हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए हमारा ऐप इंस्टॉल करें: Ayurvedic Home Remedies

Share this article