देश की दूसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी मुंबई में लांच (Second Scorpene class submarine INS Khanderi launched in Mumbai)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
समुद्र की सतह एवं पानी के भीतर से वार करनेवाली स्कॉर्पीन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी-'आईएनएस खंदेरी' को गुरुवार सुबह मझगांव डॉक्स शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) में लांच किया गया. इस साल नौसेना की पनडुब्बी शाखा की स्वर्ण जयंती के मौके पर रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे, रक्षा एवं भारतीय नौसेना के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे.
इस अवसर पर भामरे ने कहा, "वह दिन दूर नहीं जब भारत अन्य देशों के लिए भी पनडुब्बियों का निर्माण करेगा." इस नई पनडुब्बी को दिसंबर तक बंदरगाह एवं समुद्र में कड़े परीक्षण एवं ट्रायल से गुजरना पड़ेगा और इसके बाद ही इसे भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा. स्कॉर्पीन श्रेणी की यह पनडुब्बी अत्याधुनिक फीचर से लैस है. इनमें रडार से बच निकलने की इसकी उत्कृष्ट क्षमता और सधा हुए वार करके दुश्मन पर जोरदार हमला करने की योग्यता शामिल है.
कैसे पड़ा नाम?
इस पनडुब्बी का नाम मराठा सेना के एक किले के नाम पर है.