Close

आकाश अम्बानी और श्लोका मेहता की हुई सगाई, सितारों से जगमग हुई शाम (Akash Ambani-Shloka Mehta Engagement Pics)

आकाश अम्बानी और श्लोका मेहता की हुई सगाई, सितारों से जगमग हुई शाम (Akash Ambani-Shloka Mehta Engagement Pics)
मुकेश अम्बानी के बेटे आकाश अम्बानी और श्लोका मेहता की सगाई हो गई. इस मौके पर मुंबई की उनकी आलीशान इमारत एंटीलिया दुल्हन की तरह सजी थी. देश के सबसे अमीर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बडे़ बेटे आकाश अंबानी की हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता की सगाई में सितारों का जलवा देखने को मिला. इस मौके पर श्लोका ने लाइट पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा पहन रखा था. दोनों बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे. 
Akash Ambani-Shloka Mehta Engagement बॉलीवुड के सितारों ने इस रोशन शाम को कुछ और ही जगमग कर दिया. सभी सितारे एक से बढ़कर थे. बॉलीवुड के अलावा राजनीती, स्पोर्ट्स और बिज़नेस वर्ल्ड की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. आपको बता दें कि आकाश अंबानी रिलायंस जियो को लीड कर रहे हैं, जबकि श्लोका के पिता रसेल मेहता देश के बड़े हीरा कारोबारियों में से एक हैं. श्लोका और आकाश अंबानी स्कूल के समय से ही एक दूसरे को जानते हैं. दोनों ने एक साथ धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की है. श्लोका मेहता रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं. श्लोका कनेक्टफॉर संस्था की सह संस्थापक हैं. Akash Ambani-Shloka Mehta Engagementआकाश और श्लोका का ये कैंडिड मोमेंट वाकई बहुत ख़ास है. Ambani family अम्बानी परिवार Nita Ambani with Ash and Abhishekआराध्या, ऐश और अभिषेक के साथ नीता अम्बानी   Shloka togetherईशा और श्लोका एक साथ   Akash Ambani-Shloka Mehta Engagement Pics Akash Ambani-Shloka Mehta Engagement Pics Akash Ambani-Shloka Mehta Engagement Pics Vidya

Share this article