इन तस्वीरों में श्रद्धा स्वीमिंग पूल के अंदर खड़ी हुई नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों से साफ़ है कि शूटिंग से समय निकालने के बाद श्रद्धा अपनी थकान को दूर कर लेना चाहती हैं. इन पिक्स को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए श्रद्धा आर्या ने लिखा, ‘नो फिल्टर.’ श्रद्धा की इन तस्वीरों को देखने के बाद सृति झा और अरिजीत तनेजा जैसे सितारों ने भी कमेंट किया है. श्रद्धा के इस अवतार को देखकर फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. श्रद्धा के फैंस इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स और लाइक्स की बरसात कर
रहे हैं. अगर सीरियल कुंडली भाग्य की बात करें तो इसमें श्रद्धा टीवी अभिनेता धीरज धूपर के अपोजिट नज़र आती हैं. इस सीरियल में श्रद्धा और धीरज की दमदार केमेस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते हैं. फिलहाल तो इस समय श्रद्धा अपनी तस्वीर के जरिए सुर्खियों में हैं. आपको बता दें कि श्रद्धा आर्या ने कुछ हिंदी फिल्मों जैसे पाठशाला और निशब्द में भी काम किया है. वे कई नामी ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी कर चुकी हैं. इसके पहले भी श्रद्धा बिकनी में पिक्स व वीडियोज़ अपलोड कर चुकी हैं. आप भी देखिए उनके कुछ हॉट बिकनी पिक्स व वीडियोज़.
https://www.instagram.com/p/Br9-77kBFaP/
https://www.instagram.com/p/Bmnpzx5n4rR/
ये भी पढ़ेंः रणबीर से प्यार के बाद आलिया में आए ये बदलाव (Alia Bhatt Is Beginning To Feel And Sense Things Differently After She Began Dating BF Ranbir Kapoor)
Link Copied
