Close

एक-दूजे के हुए गौतम और पंखुड़ी, देखिए शादी की pics ! (see wedding pics of Gautam Rode and Pankhuri Awasthy)

छोटे पर्दे के जानेमाने एक्टर गौतम रोडे आखिरकार शादी के पवित्र बंधन में बंध ही गए. सूर्यपूत्र कर्ण, सरस्वतीचंद्र और महाकुंभ जैसे सीरियल्स के ज़रिए दर्शकों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़नेवाले गौतम ने सोमवार को पंखुडी अवस्थी के साथ सात फेरे लिए. आपको बता दें कि दोनों की शादी राजस्थान के अलवर में परिवार वालों और दोस्तों की मौजूदगी में संपन्न हुई. शादी में जहां गौतम शेरवानी में खूब जचं रहे थे, वहीं पंखुडी लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस बेहद ख़ास मौके पर पारंपरिक जोड़े में गौतम और पंखुड़ी ने एक साथ खूब सारे पोज़ दिए. इतना ही नहीं शादी के मौके पर गौतम ने खूब मस्ती की और बारात में डांस करते हुए भी नज़र आए. आप भी देखिए गौतम और पंखुड़ी की शादी की ये मनमोहक तस्वीरें
यह भी पढ़ें: शादी करने जा रहे हैं 40 वर्षीय ‘सरस्वतीचंद’, देखें सगाई व संगीत के पिक्स 
[amazon_link asins='B075CR1GQL,B077FBWSTC,B0796S95NZ,B0791Y9YNP' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='40d6e4f1-0bc8-11e8-95aa-b50cbffc8637']

Share this article