Close

स्किन टाइप के अनुसार चुनें फेस पैक (Select Face Pack According To Your Skin)

स्किन को हेल्दी ग्लो देने और त्वचा की रंगत निखारने के लिए अपनी त्वचा को ध्यान में रखते हुए फेस पैक चुनाव करेंं. Face Pack, Skin type ड्राई स्किन के लिए - 1 टेबलस्पून चंदन पाउडर में 1/4 टीस्पून कोकोनट ऑयल और 1 टीस्पून रोज़ वॉटर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. - आधा केला, 1 टेबलस्पून शहद और 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल को मिलाकर पेस्ट बनाएं. 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. - 1 गुलाब की पंखुड़ी को क्रश कर लें. इसमें 1 टीस्पून ओट्स का पाउडर और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. चेहरे पर लगाएं. सूखने पर धो लें. - मुल्तानी मिट्टी में शहद और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद धो लें. - 5-6 बादाम को रातभर भिगोकर रखें. सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें दही, शहद और ओटमील मिलाकर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर धो लें. - एक अंडा और 4 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल को मिला लें. चेहरे को माइल्ड ़फेस वॉश से धोकर उपरोक्त मास्क लगाएं. 30 मिनट बाद चेहरा धो लें. - बादाम का दूध, नारियल का दूध और अखरोट के तेल को समान मात्रा में मिलाकर इसे क्लींज़र के तौर पर इस्तेमाल करें. - एक टीस्पून ऑलिव ऑयल में एक टीस्पून चोकर मिलाकर चेहरे पर स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल करें. ऑयली स्किन के लिए - बेसन और दही मिलाकर पेस्ट बना लें. चेहरे पर लगाकर सूखने दें. हल्के हाथों से रब करते हुए रिमूव कर लें. - पुदीने का पेस्ट और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. - चेहरे पर पहले नींबू का रस लगाएं. अगर स्किन सेंसिटिव है तो नींबू के रस में रोज़ वॉटर मिला लें. 15 मिनट रहने दें. अब शहद अप्लाई करें. थोड़ी देर रहने दें. फेसवॉश कर लें. - ककड़ी को कद्दूकस कर लें. इसका पल्प और जूस अलग-अलग करके फ्रिज में रख दें. जूस में दही मिला लें. अब पल्प को जूस वाले मिश्रण में डुबोकर चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद धो लें. - आधा टमाटर बीज और छिलके निकालकर मैश किया हुआ, 2 टीस्पून दही, 1 टीस्पून कद्दूकस की हुई ककड़ी, 3-4 टीस्पून जई का आटा और 3 पुदीने की पत्ती का पेस्ट- इन सभी को मिलाकर चेेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें. - मक्खन और शहद या शहद और कुछ बूंदें नींबू के रस में दूध मिलाकर क्लींज़र के तौर पर इस्तेमाल करें. - टमाटर को काटकर चेहरे पर रब करें. सूखने पर धो लें. - एक टेबलस्पून नीम पाउडर में 2 टेबलस्पून रोज़ वॉटर मिलाएं. चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद चेहरा धो लें. - हल्दी और शहद का पैक भी ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है. ये भी पढ़ेंः गोरी-निखरी त्वचा के 15 सुपर इफेक्टिव घरेलू उपाय कॉम्बीनेशन स्किन के लिए - शहद, दही और रोज़ वॉटर को मिक्स करके पैक लगाएं. सूखने पर धो दें. - आधे संतरे के रस में 2 टीस्पून दही मिलाकर चेहरे पर मसाज करें. सूखने पर धो दें. चेहरे पर ख़ूबसूरत शाइन नज़र आएगी. - 8-10 बादाम रात को भिगो दें. सुबह इसे ओट्स के साथ पीस लें. इसमें दही और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद धो लें. - पपीता और केले को मैश करें. इसमें शहद मिलाकर पेस्ट बना लें. चेहरे पर लगाएं. सूखने पर धो दें. - गाजर को पीसकर चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें. इससे डेड स्किन से छुटकारा मिलता है और त्वचा में ग्लो आता है. - आधी ककड़ी का कद्दूकस करके इसमें एक टीस्पून शहद और आधा टीस्पून मिलाकर चेहरे पर लगाएं. - मूंगफली को दूध के साथ पीस लें. इसमें शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. मूंगफली में मौजूद नेचुरल ऑयल बेहतरीन मॉइश्‍चराइज़र का काम करता है. सेंसिटिव स्किन के लिए  - आधा केला मैश किया हुआ, एक अंडे की सफेदी और 1 टेबलस्पून दही को मिलाकर लगाएं. 10 मिनट बाद धो दें. - 4-5 बादाम को भिगोकर पीस लें. इसमें एक अंडा मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद फेस वॉश कर लें. - एक टेबलस्पून नींबू का रस, 2 टेबलस्पून कच्चा दूध और चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. सूखने दें. ठंडे पानी से चेहरा धो लें. - गाजर को उबालकर मैश कर लें. इसमें 1-2 टेबलस्पून शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर धो दें. - एक-एक टेबलस्पून दही, शहद और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर लगाएं. - दो टेबलस्पून संतरे के छिलके का पेस्ट, 1-1 टेबलस्पून शहद और ऑरेंज जूस, थोड़ी-सी मुल्तानी मिट्टी सबको मिलाकर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर धो दें. - 1/4 कप ऑरेंज पल्प, 1 टेबलस्पून शहद और एक टीस्पून क्रश की हुई गुलाब की पंखुड़ियां- तीनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ये भी पढ़ेंः निखरी त्वचा के लिए लगाइए आयुर्वेदिक फेस मास्क

Share this article