Link Copied
फैन्स, बीवी और गर्ल गैंग के साथ किंग ख़ान ने यूं मनाया अपना जन्मदिन, देखें पिक्स (Shah Rukh Khan Celebrated His Birthday With Fans And Family)
आज इंडस्ट्री के किंग यानी शाहरुख ख़ान (Shah Rukh Khan) का जन्मदिन (Birthday) है. आज वे अपना 53 जन्मदिन मना रहे हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन (Birthday Celebration) की शुरुआत कल रात से ही हो गई है. शाहरुख ख़ान के लाखों फैन अपने फेवरेट स्टार की झलक पाने के लिए शाहरुख के घर मन्नत के आगे जमा हुए. शाहरुख ने भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया. उन्होंने अपने प्रशंसकों का अभिनंदन किया. फिर घर पर पार्टी की. शाहरुख ने सोशल मीडिया पर पिक्चर पोस्ट की. जिसमें वे अपनी वाइफ़ गौरी ख़ान को केक खिलाते हुए, फैन्स को ग्रीट करते हुए और गर्ल गैंग के साथ खेलते हुए पिक डाली. शाहरुख ने सभी को इतने प्यार के लिए दिल से शुक्रिया कहा.
करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर शाहरुख को विश करते हुए लिखा कि मैं पिछले 25 सालों से तुम्हें और गौरी को 25 सालों से जानता हूं और यह रिश्ता मेरे जीवन के सबसे स्पेशल रिश्तों में से एक है. परिवार की तरह रहने और ढेर सारी यादों के लिए धन्यवाद. कामना करता हूं कि फिल्म जीरो तुम्हारी सबसे बड़ी और ह्यूजेस्ट ब्लॉकबास्टर साबित हो. आपको बता दें कि शाह रुख ख़ान की फिल्म ज़ीरो जल्द रिलीज़ होनेवाली है. अाज अपने जन्मदिन के अवसर पर वे फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करेंगे.
शाहरुख की दूसरी सबसे अच्छी दोस्त फराह ख़ान ने फिल्म ओम शांति ओम के रिहर्सल की एक पिक पोस्ट करते हुए लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो शाहरुख ख़ान, एक अच्छे और पक्के मित्र होने की सबसे अच्छी बात यह होती है कि बात उनके साथ किसी भी तरह की बेतुकी चीज़ें कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः HBD: शाहरुख ख़ान-जानिए उनके जीवन से जुड़ी अनकही बातें व देखिए उनकी और गौरी की अनसीन पिक्स (Happy Birthday Shah Rukh Khan)