फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान और करीना कपूर अपनी फैमिली के साथ बेटे अबराम और तैमूर का ताइक्वांडो मैच देखने उनकी ट्रेनिंग अकेडमी पहुंचे. फैमिली के साथ मैच देखने के लिए जाते हुए शाहरूख और करीना के ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान और उनकी इंटीरियर डिज़ाइनर पत्नी गौरी खान अपने बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम के साथ मुंबई के ताइक्वांडो ट्रेनिंग अकैडमी में दिखाई दिए. इस ताइक्वांडो ट्रेनिंग अकैडमी में शाहरूख और गौरी के सबसे छोटे बेटे अबराम का मैच था. जिसे देखने के लिए किंग खान अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे हुए थे.
एक्टर और कपल करीना कपूर-सैफ अली खान भी अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान के साथ इसी ट्रेनिंग अकादमी में पहुंचे थे. इस इवेंट में करीना कपूर-सैफ अली खान के बेटे तैमूर का भी मैच था
सोशल मीडिया पर पपराज़ी अकाउंट द्वारा एक वीडियो क्लिप शेयर की गई है. इस एक क्लिप में शाहरूख को अपनी कार से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी टीम मेंबर ने उनके लिए एक छाता पकड़ा हुआ है। इवेंट में शामिल होने के शाहरूख ने ब्राउन स्वेटर, ब्लैक पैंट और व्हाइट एंड सिल्वर स्नीकर्स पहने थे। एक्टर ने कैप भी पहनी, इस दौरान उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा डडलानी भी नजर आईं।
गौरी खान, आर्यन, सुहाना और अबराम सभी एक साथ ट्रेनिंग अकादमी में पहुंचे। आर्यन को छोड़कर बाकी तीनो वाइट आउटफिट में नज़र आए.गौरी कैजुएल लुक में तो सुहाना डेनिम जींस और व्हाइट टी शर्ट में जलवा बिखेर रही हैं. सुहाना खान वाइट टी शर्ट और ब्लू डेनिम में प्यारी लगी. जबकि अबराम वाइट टी शर्ट और पेंट्स में फुल्ली ड्रेस अप नज़र आए. आर्यन खान ने इस इवेंट में शमिल होने के लिए ब्लैक कलर के आउटफिट चुनें। गौरी खान और सुहाना खान ने मुस्कुराते हुए मीडिया के सामने पोज़ दिए
करीना कपूर भी हसबैंड सैफ के साथ ट्रेनिंग अकादमी पर पहुंचीं, एक्ट्रेस ने तैमूर का हाथ पकड़ा हुआ था। इस दौरान कपल ब्लू कलर के आउटफिट में दिखाई दिया। करीना और सैफ ने ब्लू कलर की शर्ट और डेनिम पहनी थी। करीना के साथ चलते हुए तैमूर अली खान ने अपने मैच वाकई ड्रेस पहनी थी। सैफ अली खान और करीना ने भी मुस्कुराते हुए पपराजी की तरफ हाथ हिलाया।
बता दें कि करीना अपने छोटे बेटे जहांगीर अली खान के साथ कुछ देर पहले ही लंदन से लौटी थी. लौटने के कुछ देर बबाद ही एक्ट्रेस तैमूर के साथ उनके इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचीं।