चेन्नई में आज 9 जून को एक्ट्रेस नयनतारा Nayanthara) और उनके फिल्ममेकर बॉयफ्रेंड विग्नेश शिवान शादी के बंधन में बंध गए हैं.. कपल की शादी में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त के अलावा बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) भी शामिल हुए.
एक्टर हाल ही में कोविड-19 से ठीक हुए हैं. ठीक होने के तुरंत बाद ही शाहरुख़ खान अपनी को-स्टार की शादी में शामिल होने के लिए चेन्नई पहुँच गए. एक्टर की मैनेजर पूजा डडलानी ने वेडिंग वेन्यू से उनकी एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूजा ने कैप्शन लिखा, '' नयनतारा का स्पेशल दिन" साथ में उन्होंने ब्राइड और रिंग वाले इमोजी बनाए हैं. इस तस्वीर में एक्टर ने अपने सूट से मैच करते हुए सनग्लास पहने हैं.
पूजा डडलानी के अलावा एक्टर के फैन अकाउंट से सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की गई है. शेयर की गई इस तस्वीर में बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान बेज़ कलर का सूट पहने हुए दिखाई से रहे हैं. सूट में वे हमेशा की तरह बड़े ही एलिगेंट और डैशिंग लग रहे हैं.
फैन अकाउंट स्व शेयर की इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ''इंडिया के बिगेस्ट मेघास्टार की तस्वीर #ShahRukhKhan t His #Jawan Co-star Nayanthara’s Wedding."
सोशल मीडिया पर किंग खान की इस लेटेस्ट तस्वीर को देखने के बाद फैंस यह अंदाज़ा लगा रहे हैं कि लगता है शाहरुख कोरोनावायरस से पूरी तरह से उबर चुके हैं। जानकारी के लिए बता दें कि SRK ने 5 जून को अपना COVID-19 टेस्ट कराया था और उनका ये टेस्ट पॉजिटिव आया था. लेकिन एक्टर की तरफ इस बारे में कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया था.
लेकिन पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस खबर की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर लिखा था, ''आपके शीघ्र और सुरक्षित स्वस्थ होने की कामना @iamsrk।आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हुए,". बता दें कि शाहरुख़ खान और नयनतारा आगामी फिल्म जवान में साथ नज़र आएंगे। यह फिल्म अगले जो अगले साल 23 जून को हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी.