Link Copied
‘रईस’ शाहरुख का टाइम शुरू, फिल्म का पोस्टर रिलीज़ (Shahrukh Khan unveils new poster of ‘Raees’)
अपना टाइम शुरू... जी हां ये ऐलान ख़ुद शाहरुख खान ने कर दिया है. अपनी फिल्म रईस (Raees) का प्रमोशन बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में कर रहे हैं शाहरुख. पहले उन्होंने एक छोटा-सा टीज़र रिलीज़ किया था और अब पोस्टर में काफ़ी डिफरेंट लग रहे हैं. शाहरुख का ग्रे शेड नज़र आ रहा है पोस्टर पर. रईस का ट्रेलर आज 500 स्क्रीन्स में एक साथ दिखाया जाएगा, जहां शाहरुख 9 अलग-अलग शहरों के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बात भी करेंगे. फिलहाल आप शाहरुख का ये पोस्टर देखें, जल्द ही हम रईस का ट्रेलर भी शेयर करेंगे.
https://twitter.com/iamsrk/status/806142758146609152