Close

डंकी की रिलीज से पहले एक साल में तीसरी बार वैष्णो देवी पहुंचे शाहरूख खान, वायरल हुआ वीडियो (Shah Rukh Khan Visits Vaishno Devi For A 3rd Time In A Year Ahead Of Dunki Release, Watch Viral Video)

21 दिसंबर को शाहरूख खान की अपकमिंग फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. लेकिन फिल्म की रिलीज़ से पहले शाहरूख खान मा वैष्णों देवी के दर्शनों के लिए उनके दरबार में पहुंचे. माता के दर्शनों करने पहुंचे किंग खान के साथ उनके मैनेजर और बॉडीगार्ड भी थे.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान हाल ही में माँ वैष्णो देवी के दरबार में माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे. एक्टर का ये थर्ड टाइम हैं जब वे एक साल में तीसरी बार माता के दरबार में उनके दर्शनों के लिए पहुंचे. फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि लगता है एक्टर ने हर फिल्म की रिलीज से वैष्णो देवी जाने का नियम बना लिया है.

https://x.com/PTI_News/status/1734418599819850117?s=20

पीटीआई न्यू एजेंसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शाहरूख खान के साथ उनके बॉडी गार्ड और मैनेजर जम्मू में माता के मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस से पहले भी ठीक एक साल पहले शाहरूख खान 12 दिसंबर को फिल्म पठान की रिलीज़ से पहले वैष्णों देवी गए थे. एक्टर ने चार साल बाद फिल्म पठान से बड़े परदे पर कमबैक किया था.और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1000 रूपये करोड़ से अधिक भी अधिक की कमाई की थी.

बाद में अगस्त महीने में भी किंग खान अपनी फिल्म जवान की रिलीज़ से पहले वैष्णो देवी गए थे. और जवान ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए पोरे दुनिया में 1100 रूपये करोड़ से भी अधिक की कमाई की थी और किंग खान की यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट मूवी और हिंदी फिल्म की मोस्ट सक्सेसफुल मूवी साबित हुई.

शाहरूख खान की अगली फिल्म डायरेक्टर राज कुमार हिरानी की फिल्म डंकी है. और इस फिल्म से 1000 रूपये करोड़ तक की कमाई करने की उम्मीद की जा रही है. बता दें कि डंकी 21 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो रही है. और प्रभास की सालार भी इस  दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.

Share this article